विहिप दुर्गा वाहिनी-मातृशक्ति ने नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

विहिप दुर्गा वाहिनी-मातृशक्ति ने नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

गुना । विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी-मातृशक्ति ने नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता जिला संयोजिका सपना शर्मा रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। उन्होंने जोर दिया कि आज का युवा यदि नशे से दूर रहकर संस्कारयुक्त जीवन अपनाए, तभी एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। सपना शर्मा ने सभी से नशे जैसी बुरी आदतों से दूरी बनाकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान पर विस्तार से प्रकाश डाला। नशा मुक्ति के लिए केवल कानून ही नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता और परिवार की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी ने नशा मुक्ति संकल्प लिया । आज हम,यह दृढ़ संकल्प लेते हैं और प्रतिज्ञा करते हैं कि हम न केवल स्वयं को, बल्कि अपने समुदाय, परिवार और मित्रों को भी हर प्रकार के नशे (शराब, तंबाकू, ड्रग्स आदि) से दूर रखेंगे । क्योंकि बदलाव की शुरुआत स्वयं से होती है।

हम एक स्वस्थ और नशामुक्त समाज के निर्माण में अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करेंगे। हम एक सशक्त और सुरक्षित राष्ट्र के निर्माण में योगदान देंगे। उपस्थित रही

जिला संयोजिका सपना, नगर संयोजिका नीति भार्गव, सहसंयोजीका संध्या, आरती, अर्चना, संगीता, उर्मिला हेमलता, नीतू , लक्ष्मी, पार्वती मीणा, उपमा, ज्योति, अर्चना संगीता दुबे कल्पना आदि मौजूद रही ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!