जल जीवन मिशन की पेयजल योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड करें-मंत्री धर्मेंद्र लोधी
तीन पुलिया ओवर ब्रिज का शेष कार्य यातायात विशेषज्ञों की राय लेकर पूर्ण कराए
प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अधिकारियों को बैठक में निर्देश दिए कि एसएन कॉलेज के पास स्थित रेलवे ओवरब्रिज की रिपेयरिंग का कार्य तत्काल शुरू किया जाए। उन्होंने खंडवा-मूंदी मार्ग की रिपेयरिंग भी शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने खंडवा-डुल्हार-पंधाना मार्ग का निर्माण कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने तीन पुलिया-आनंद नगर के निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का शेष कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश सेतु विकास निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए और कहा कि इस नए पुल निर्माण के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका न रहे। इसलिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर विशेषज्ञों की राय लेकर पुल का शेष कार्य पूर्ण किया जाए।
जल जीवन मिशन की पेयजल योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड करें।
प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि जिन ग्रामों में पेयजल योजनाओं की पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क खोद दी गई हैं, उन्हें तुरंत रिपेयर कराया जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाओं वाले ग्रामों के प्रत्येक घर में नल से जल की सुविधा ग्रामीणों को उपलब्ध कराने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को दिए। प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने बैठक में निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन की पेयजल योजनाओं में जो ठेकेदार लापरवाही बरत रहे हैं उन्हें ब्लैकलिस्टेड करने की कार्रवाई की जाए।
जावर और छैगांवमाखन उद्वहन सिंचाई योजनाओं का शेष कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें
जिला विकास सलाहकार समिति के सदस्यों ने जावर उद्वहन सिंचाई योजना और छैगांवमाखन माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना के कार्यों के संबंध में समस्याएं बताईं, जिस पर प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने नर्मदा घाटी विकास विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याएं निराकृत करने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने जिले में नामांतरण, सीमांकन, बँटवारा के लंबित प्रकरणों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस अवसर पर बताया कि राजस्व महा अभियान के तहत नामांतरण, सीमांकन और बंटवारे के अधिकांश प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जा चुका है। शेष प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही लगातार जारी है।
Leave a Reply