“तहसील न्यायालय मनावर में नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन से लाभांवित हुये सैकड़ों पक्षकार”’
मनावर, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री संजीव अग्रवाल के मार्गदर्शन में तहसील न्यायालय परिसर मनावर, में “नेशनल लोक अदालत” का आयोजन दिनांक 13.12.2025 को किया गया। तहसील न्यायालय में कुल “05 खण्डपीठ का गठन किया गया। लोक अदालत में न्यायालयों मं: लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक, सिविल वाद, चेक बाउन्स, वैवाहिक प्रकरण, घरेलू हिंसा, भरण पोषण, विद्युत तथा मोटर एक्सीडेन्ट क्वेम केस, भू अर्जन एवं विद्युत जल कर, संपत्ति कर तथा बैंक रिकवरी से संबंधित प्री लिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) के प्रकरण भी रखे गये।
शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में नगर पालिका, बैंक, विद्युत विभाग द्वारा सैकड़ों प्रकरण प्री लिटिगेशन में रखकर प्रकरणां:१ का राजीनामा के आधार पर 286 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 357 पक्षकारों को लाभांवित कर 4857098/ रूपये वसूली की गयी। नगर पालिका द्वारा 79 रूपये, बैंक द्वारा 3607000/ रूपये, विद्युत विभाग द्वारा 8,07,000/ रूपये वसूल किये गये। विद्युत चोरी के मामलों में शासन द्वारा 20 प्रतिशत की छुट प्रदान की गयी।
जिला एवं अपर सत्र न्यायालय द्वारा एक्सीडेंट क्वेम प्रकरणों में 1,00,10,500/ रूपये के अवार्ड पारित होने से 36 प्रकरणों में 82 पक्षकार लाभांवित हुये। चेक बाउन्स धारा 138 नेगोशिएबल इन्स्ट्रेमेंट एक्ट के 42 प्रकरण निराकृत होने से 84 पक्षकार लाभांवित हुये। विभिन्न न्यायालयों के 170 लंबित आपराधिक एवं सिविल प्रकरणों का एक ही दिवस में राजीनामा के आधार पर निराकरण करते हुये 18251172 रूपयों की वसूली से 419 पक्षकारों को लाभांवित कर प्रकरणों की कार्यवाही समाप्त की गयी।
नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री राजेन्द्र देवड़ा द्वारा न्यायाधीशगण श्री लोकेन्द्रसिंह, श्री अमित भूरिया, श्री नरेन्द्र भण्डारी, श्री अभिषेक सोनी एवं श्री कृष्णा वोहरा की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में अभिभाषक संघ मनावर के अध्यक्ष श्री युसुफ खान सहित समस्त अधिवक्तागण, नगर पालिका, विद्युत विभाग व विभिन्न बैंक के अधिकारी एवं नायब नाजिर श्री विजय चैहान सहित समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थिति रहें।
Leave a Reply