बटालियन खंडवा में खुले इसको लेकर समस्त कागजाद सुनील जैन ने मंत्री धर्मेंद्र लोधी, विजय शाह एवं कलेक्टर और जिला अध्यक्ष को सोंपे।
बैठक में प्रभारी मंत्री लोधी ने कहा कि बटालियन खंडवा में खुले इसको लेकर अच्छी खबर शीघ्र आएगी।
खंडवा। जिले की सुरक्षा एवं विकास को लेकर वर्तमान मे पूरे जिले में जो महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन चल रहा है, उसमें विकास की दृष्टि से निमाड़ का संभाग बनाना और इसका मुख्यालय खंडवा हो, दूसरा सुरक्षा की दृष्टि से जो मामला है उसमें बटालियन खंडवा में खुले। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बटालियन खोलने को लेकर 6 वर्ष पूर्व ही ग्राम सुरगांव नीपानी में भूमि का खसरे में आंबटन मध्य प्रदेश पुलिस भोपाल के नाम किया जा चुका है, सभी दृष्टि से खंडवा में बटालियन खुले इसके मापदंड भी गृह मंत्रालय भोपाल में जमा है।
प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बटालियन और संभाग को लेकर मंत्री कुंवर विजय शाह, संसद ज्ञानेश्वर पाटिल, खंडवा विधायक कंचन मुकेश तंनवे, महापौर अमृता अमर यादव, मांधाता विधायक नारायण पटेल, छाया मोरै द्वारा दोनों मुद्दों को लेकर कई बार मुख्यमंत्री से चर्चा हो चुकी है। शीतकालीन सत्र में खंडवा विधायक कंचन तनवे ने प्रश्न के माध्यम से विधानसभा में बटालियन को लेकर दमदारी से अपनी बात रखी थी, जिसका विधानसभा में ही समर्थन पूर्व में खंड़वा के प्रभारी रह चुके संसदीय कार्य एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं मंत्री कुंवर विजय शाह ने बटालियन खंडवा में खुलने का समर्थन किया था। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रशासनिक दृष्टि से बटालियन खुलने के संकेत खंडवा को प्राप्त हो रहे हैं। जिला योजना की बैठक लेने शनिवार को खंडवा पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी को भी खंडवा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर के साथ विधायक महापौर द्वारा भी खंडवा में बटालियन विषय पर पर चर्चा की गई। प्रवक्ता सुनील जैन ने भी प्रदेश की मोहन सरकार के सफल 2 वर्ष पूर्ण होने पर प्रभारी मंत्री श्री लोधी का स्वागत सम्मान करते हुए उन्हें बटालियन को लेकर जरूरी कागजात देते हुए कहा कि बटालियन खंडवा में ही खुलना चाहिए। मंत्री विजय शाह जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर और कलेक्टर ऋषव गुप्ता को भी को भी बटालियन से संबंधित कागजाद प्रस्तुत किए गए। इन कागजादों में भूमि आवंटन से लेकर समस्त मापदंड और खंडवा में क्यों जरूरी है बटालियन इसकी ब्रीफ भी है। प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने भी कलेक्टर कार्यालय में बैठक में कहा कि बटालियन की आवश्यकता खंडवा को है और बटालियन को लेकर कुछ अच्छी खबर शीघ्र ही आएगी।
लेकिन अभी भी बटालियन एवं संभाग को लेकर सता संगठन के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। जो मुख्यमंत्री से मिलकर पूर्ण हो सकती है।
Leave a Reply