कलेक्टर के आदेश के परिपालन में बैठक का आयोजन विभागीय कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश

शकील खान मनावर

कलेक्टर के आदेश के परिपालन में बैठक का आयोजन विभागीय कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश

मनावर / विकासखंड मनावर अंतर्गत प्राथमिक माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के संस्था प्रधानों की बैठक सांदीपनि स्कूल मनावर में आयोजित की गई। जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम एल ठाकुर द्वारा कलेक्टर द्वारा आयोजित की गई समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए आदेश के पालन के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक में विशेष रूप से निर्देश दिए गए कि विभागीय कार्य समय पर पूर्ण किया जाऐ।प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रमुख ,समस्त संकुल प्राचार्य को ड्रॉप आउट बच्चो का प्रवेश सुनिश्चित करऑनलाइन स्पॉट प्रवेश, फेल खातो को एक्टिव करावे, कक्षा पहली,छठी एवं नवमी में जो नामांकन अपूर्ण पाए गए उसे पूर्ण करे । बीआरसी किशोर बागेश्वर ने विद्यालय वार समीक्षा करते हुए कहा कि कक्षा 12वीं पास बच्चों को अनमैप करें। ठाकुर द्वारा सभी संकुल प्राचार्य को जीपीएफ स्लीप कार्यालय में फाइल करने को कहते हुए परख ऐप से निरीक्षण करने को कहा गया।ई-अटेंडेंस, ओटीआर एम पी टास पर लिंकप करें,छात्रवृत्ति प्रोफाइल एवं सैंक्शन शत-प्रतिशत करें। ई एच आर पोर्टल प्रोफाइल अपडेशन कार्य पूर्ण करें। सीएम हेल्पलाइन, रिमेडियल क्लास, दिसंबर माह में कोर्स पूर्ण करें। ग्रुप में भेजे जाने वाली जानकारियां आदेश निर्देश के आधार पर जानकारी इस कार्यालय को समय पर उपलब्ध कराई जाये ।संकुल प्राचार्यों को इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हैं।बीआरसी ऑफिस के हरीश कुशवाह ने यू डाइस पर जो कार्य शेष है, की समीक्षा की। बैठक का शुभारंभ जन् शिक्षक प्रकाश वर्मा ने किया। आभार जन शिक्षक राजा पाठक ने माना। बैठक में बीएसी भगीरथ राठौड़ ,अशोक सोलंकी सहित समस्त संकुल प्राचार्य,जनशिक्षक प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित थे।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!