विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति द्वारा आयोजित किया गया नशा मुक्ति कार्यक्रम। नशा मुक्ति अभियान 7 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चलाया जाएगा
खण्डवा,,, विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति द्वारा प्रदेश देश भर में नशा मुक्ति अभियान 7 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चलाया जाएगा जिसमें आज मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा खालवा के उत्कृष्ट स्कूल में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति जिला सह संयोजिका छाया दीदी डामोर ने होने वाले नशे के दुष्प्रभाव के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया युवा किसी भी राष्ट्र की शक्ति होते हैं जिनका समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है इसलिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है, हो जाता है कि अधिक से अधिक युवा नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़े देश के सामने मौजूद इस चुनौती को स्वीकार करते हुए आज हम सब नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर संकल्प लेते हैं कि न केवल हम समाज परिवार मित्र बल्कि हम सब स्वयं भी नशा मुक्त रहेंगे। नशा मुक्ति का संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति जिला सह संयोजीका रूपाली दीदी नांदेकर,जिला सेवा प्रमुख ममता दीदी सेन ,जिला सत्संग प्रमुख रश्मि दीदी जोशी, सह संयोजीका दीपाली वर्मा, संगीता जोशी दीदी दुर्गावाहिनी, मातृ शक्ति की बहनें वह स्कूल प्राचार्य आनंद भारद्वाज एवं स्टाफ मौजूद रहा।
Leave a Reply