म्याना थाना क्षेत्र से नाबालिग बालिका के लापता होने के मामले में पुलिस की तत्पर कार्यवाही मात्र तीन दिनों में ही बालिका को किया सुरक्षित दस्तयाब

पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के निर्देशन में गुना पुलिस की अपहृत अथवा गुम नाबालिगों की दस्तयाबी में सक्रिय कार्यवाही

 म्याना थाना क्षेत्र से नाबालिग बालिका के लापता होने के मामले में पुलिस की तत्पर कार्यवाही मात्र तीन दिनों में ही बालिका को किया सुरक्षित दस्तयाब

                गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में नाबालिग बालक-बालिकाओं के अपहरण अथवा गुम होने के प्रकरणों को गंभीरता से लेकर जिनकी दस्‍तयाबी हेतु एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी तारतम्‍य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के पर्यवेक्षण में म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में ऊमरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रचना खत्री और उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग बालिका के लापता होने के मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए मात्र तीन दिनों में ही बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर परिवार से मिला दिया है ।

               उल्‍लेखनीय है कि दिनांक 08 दिसंबर 2025 को म्याना थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय एक नाबालिग बालिका के लापता होने पर दिनांक 09 दिसंबर 2025 को बालिका के पिता की ओर से उसके गुम होने की रिपोर्ट ऊमरी चौकी पुलिस को की गई थी । जिस पर से म्याना थाने में अपराध क्रमांक 229/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण कायम कर बालिका की तुरंत तलाश शुरू की गई ।

               पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी द्वरा जिले में नाबालिगों पर घटित अपराधों में तत्परता से कार्यवाही हेतु लगातार दिए जा रहे निर्देशों के तहत पुलिस द्वारा अपहृत नाबालिग बालिका की सरगर्मी से तलाश की गई और इस हेतु अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया साथ ही विभिन्न तकनीकी संसाधनों की मदद ली गई जिससे संकलित जानकारी के आधार पर हर संभावित जगहों पर बालिका को खोजने के निरंतर प्रयास किए गए । अपहृता की तलाश के क्रम में गत् दिनांक 12 दिसंबर 2025 को बालिका के संबंध में जानकारी मिलने पर म्याना थाना पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया गया एवं विधिवत कानूनी प्रक्रिया उपरांत उसे बाल कल्‍याण समिति के समक्ष पेश किया जहां से बाल कल्‍याण समिति अध्‍यक्षा श्रीमति डॉ. नीरू शर्मा एवं समिति सदस्यों के द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूरी कर बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है ।

              म्याना थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह सिकरवार, ऊमरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रचना खत्री, प्रधान आरक्षक सुजीत सिकरवार, आरक्षक सुनील यादव, आरक्षक रंजीत रमन एवं महिला आरक्षक पूनम रघुवंशी की विशेष भूमिका रही है ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!