श्री विश्वकर्मा महापंचायत की महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बनी पिस्ता ओझा
गुना । श्री विश्वकर्मा समाज के संगठनात्मक इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ते हुए पिस्ता ओझा को श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन का महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है । यह नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्रीमान प्रेमनारायण जी विश्वकर्मा द्वारा एवं श्री मति माधवी दीपक विश्वकर्मा प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा की सहमति से की गई।
विश्वकर्मा समाज को संगठित करने के उद्देश्य से सौंपा गया है। उनकी नियुक्ति से संगठन के कार्यों में नई ऊर्जा और गति आने की उम्मीद जताई जा रही है ।
संगठन को मिलेगी नई दिशा
श्री विश्वकर्मा महापंचायत के पदाधिकारियों ने कहा कि श्री पिस्ता ओझा का सामाजिक जीवन अत्यंत सक्रिय, अनुशासित और सेवा-भाव से प्रेरित रहा है। उनके अनुभव और मार्गदर्शन से संगठन को संभाग स्तर पर नई दिशा मिलेगी। संगठन को विश्वास है कि वे देशभर के विश्वकर्मा बंधुओं को एकता के सूत्र में पिरोकर समाज को सशक्त और संगठित करेंगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी बधाई
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण जी विश्वकर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिस्ता ओझा जैसे समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जुड़ना संगठन के लिए गौरव की बात है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनके मार्गदर्शन में संगठन सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक क्षेत्रों में और तेजी से आगे बढ़ेगा ।
समाज के प्रबुद्धजनों एवं पदाधिकारियों ने इस नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे श्री विश्वकर्मा महापंचायत को प्रदेश स्तर पर और अधिक मजबूती मिलेगी तथा समाजहित में किए जा रहे प्रयासों को नया आयाम प्राप्त होगा।
Leave a Reply