15 दिसंबर को केंद्रीय विद्यालय गुना में फाउंडेशन डे का भव्य आयोजन किया जाएगा
15 दिसंबर को पी.एम. श्री केंद्रीय विद्यालय नानाखेड़ी गुना में वार्षिक फाउंडेशन डे (स्थापना दिवस) बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। यह दिन केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की स्थापना की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जिसकी शुरुआत 15 दिसंबर 1963 को देशभर में केंद्रीय विद्यालयों के शैक्षणिक मिशन को आगे बढ़ाने के लिए हुई थी। केन्द्रीय विद्यालय संगठन का उद्देश्य एक समान, गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा प्रदान करना है, खासकर उन परिवारों के लिए जिनके माता-पिता केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में सेवाएँ निभाते हुए अक्सर स्थानांतरणीय रहते हैं। इसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने के प्रति समर्पण का प्रतीक है यह स्थापना दिवस। इस वर्ष विद्यालय परिसर में सुबह से ही कार्यक्रमों की धूम रहेगी। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य श्री विनोद कुमार राजोरिया और प्रधानाध्यापक श्री विक्रम गोयल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर होगी, उसके पश्चात विद्यालय प्राचार्य श्री विनोद कुमार राजोरिया द्वारा प्रेरणादायक भाषण दिया जाएगा, योगाचार्य महेश पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के प्रांगण में नृत्य, गीत, नाटक और वार्षिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी, जिनमें छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्कूल के मूल्यों अनुशासन, देशभक्ति, सेवा भाव और शिक्षा के महत्व पर प्रेरक संदेश भी दिए जाएंगे। फाउंडेशन डे के कार्यक्रम में कविता पाठ, और शपथ ग्रहण समारोह भी शामिल होगा, जिसमें सभी छात्रगण “केन्द्रीय विद्यालय संगठन के आदर्शों के प्रति निष्ठा और कर्तव्यनिष्ठा” की शपथ लेंगे। यह कार्यक्रम न केवल विद्यालय समुदाय को एकजुट करता है, बल्कि छात्रों में नेतृत्व, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक चेतना भी बढ़ाता है। इस दिन का आयोजन केवल एक उत्सव नहीं है, बल्कि यह छात्रों को ज्ञान की यह स्थापना दिवस विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक यादगार और प्रेरणादायक दिन साबित होगा, जिसमें शिक्षा की गरिमा और विद्यालय के मूल सिद्धांतों का उत्सव मनाया जाएगा।
Leave a Reply