मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला बुरहानपुर ब्लॉक बुरहानपुर के सेक्टर क्रमांक 1 में मां इच्छादेवी बहुउद्देशीय ग्राम विकास समिति इच्छापुर द्वारा ग्राम पंचायत इच्छापुर में जिला समन्वयक श्री मनीष कुवादे सर के निर्देशानुसार व मार्गदर्शन में जल संरक्षण हेतु इच्छापुर नदी में बोरी बंधान किया गया, साथ में जल संरक्षण हेतु चौपाल का भी आयोजन किया गया। जिसमें मनीष कुवादे जी ने जल संरक्षण के महत्व को समझाया,और जल को किस तरह से बचाया जा सकता है, सभी को अवगत कराया,साथ ही जल संरक्षण हेतु शपथ भी दिलाई गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित परामर्शदाता श्री मोहन पवार व माधवी पाटील, नवांकुर समिति से दिपक उदलकर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भोटा से पंकज पाटिल मोहन प्रजापति , मयूर प्रजापति एवं एमएसडब्ल्यू छात्र दिपक महाजन , विश्वजीत ठाकुर सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
Leave a Reply