आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं समाजसेवी अजीज भाई दरगाह वाला की स्मृति में 13 दिसंबर एवं दीन दुखियों की मसीहा मदर टेरेसा एवं शिक्षाविद छाया श्रीवास्तव की स्मृति में 20 दिसंबर कोजरूरतमंदों के लिए नेकी का वाहन चलाया जाएगा

इरफान अंसारी उज्जैन

आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं समाजसेवी अजीज भाई दरगाह वाला की स्मृति में 13 दिसंबर एवं दीन दुखियों की मसीहा मदर टेरेसा एवं शिक्षाविद छाया श्रीवास्तव की स्मृति में 20 दिसंबर कोजरूरतमंदों के लिए नेकी का वाहन चलाया जाएगा

सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जयसवाल एवं संरक्षक सैयद अबीद अली ने विस्तृत जानकारी देते बताया संस्था द्वारा गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी शीत ऋतु से बचने के लिए नेकी का वाहन दो शख्सियतो की स्मृति में प्रत्येक शनिवार रात्रि 10:00 बजे शहर के विभिन्न चौराहो से चलाया जाएगाl उपसंयोजक नासिर मंसूरी एवं संयुक्त सचिव सोनू सिंह आनंद ने बताया इस सप्ताह आजाद हिंद फौज के संस्थापक, महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं समाजसेवी अजीज भाई दरगाह वाला की स्मृति में जरूरतमंदों के लिए के लिए नेकी का वाहन छत्री चौक से चलाया जाएगा l जिसमें कंबल और गर्म कपड़े ,स्वेटर ,जरकिन जरूरतमंदों को वितरित की जाएगी l सहसंयोजक मुश्ताक खान एवं उपाध्यक्ष सैयद उस्मान हसन ने बताया 20 दिसंबर शनिवार को दीन दुखियों की मसीहा मदर टेरेसा एवं शिक्षाविद छाया श्रीवास्तव की स्मृति में नेकी का वाहन फ्रीगंज टावर से चलाया जाएगा l समाजसेवी मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने सभी सामाजिक संगठनों एवं संपन्न नागरिकों से अपील की वह भी शीत ऋतु से बचने के लिए जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं और अपने स्तर पर जरूरतमंदों को कंबल, रजाई ,जरकिन और ग्रीष्म वस्त्र उपलब्ध कराएं l जानकारी नासिर हुसैन भइयूभाई एवं डॉ शकील अंसारी ने दी l

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!