नौ कन्याओं एवं भैरव का होता है हर मंगलवार को पुजा अर्चना
बुरहानपुर जिले के ग्राम इच्छापुर देवी नगरी में आज श्री इच्छा देवी मंदिर पर हर मंगलवार को श्री इच्छा देवी मंदिर पर नौ कन्याओं एव भैरव जी का आस्था के साथ दोपहर 12 बजे पुजा अर्चना कि एवं श्री इच्छा देवी की आरती की जाती है और आरती के बाद नौ कन्याओं की एवं भैरव जी की पुजा अर्चना कि जाती है पुजा अर्चना के बाद नौ कन्याओं को भोजन कराया जाता है एवं नौ कन्याओं समीती द्वारा हर साल मार्गशीर्ष माह के आख़री मंगलवार को श्री इच्छा देवी मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया जाता है भंडारे में हाजारो संख्या में महिलाएं और पुरुष महाप्रसाद का लाभ उठाते हैं । यह जानकारी ग्राम के भजनी मंडल सदस्य श्रीराम तायड़े द्वारा दी गई । उपस्थित ग्रामीणों द्वारा नौ कन्याओं का पुजन किया गया । इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं मिडिया प्रभारी नितिन पंडित भी उपस्थित थे ।
Leave a Reply