कलेक्टोरेट में हड़कंप: न्याय न मिलने से आहत म्याना थाना क्षेत्र के सगोरिया किसान ने जनसुनवाई में खाया ज़हर, दबंगों के कब्जे से था परेशान
गुना (09 दिसंबर 25)। जिले के म्याना थाना क्षेत्र से आया एक किसान मंगलवार की जनसुनवाई के दौरान अचानक कलेक्टोरेट परिसर में जहर खाकर गिर पड़ा, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे सहारा देकर पानी पिलाया और उल्टी कराने का प्रयास किया। गंभीर हालत में किसान को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
ग्राम सागोरिया निवासी अर्जुन सिंह ढीमर पिछले चार वर्षों से अपनी पुश्तैनी जमीन पर दबंगों के कब्जे को लेकर परेशान चल रहे थे। कई बार आवेदन देने के बाद भी जब उन्हें कोई समाधान नहीं मिला, तो वे मानसिक रूप से टूट चुके थे। अर्जुन ने पहले पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया था कि उनकी कृषि भूमि सर्वे नंबर 315/17/2 पर गांव के दबंगों ने बलपूर्वक कब्जा कर लिया है और उन्हें खेती करने नहीं दे रहे। जबकि न्यायालय ने सितंबर 2025 में इस भूमि पर स्थगन आदेश भी जारी कर रखा था, बावजूद इसके दबंग आदेश की अवहेलना कर रहे थे।
किसान ने शिकायत में यह भी उल्लेख किया था कि दबंग उन्हें जान से मारने की धमकी देते थे और जमीन पर कदम रखने पर दोनों पैर काटने की धमकी तक दे चुके थे। कई बार पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर अर्जुन ढीमर निराश हो चुके थे। इसी पीड़ा और हताशा के बीच उन्होंने जनसुनवाई में ही आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना के बाद प्रशासनिक अमले में अफरा-तफरी मच गई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply