खिलचीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई लूट एवं लूट के प्रयास के दो अलग अलग प्रकरणों में आरोपी गैग गिरफ्तार सोने की मुरकी बरामद,,,
जिले में लूट की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री अमित तोलानी (IPS) के निर्देशन में चोरी व लूट जैसे अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के.एल. बंजारे तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खिलचीपुर श्री धर्मवीर नागर के मार्गदर्शन में 02 प्रकरणों में थाना खिलचीपुर पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।प्रकरण–1 : बुजुर्ग व्यक्ति से सोने की बालियां लूटी गईं दिनांक 21.11.2025 को फरियादी मांगीलाल तंवर ने रिपोर्ट की कि दो व्यक्तियों ने उनके कान से सोने की दो बालियां छीन लीं।
इस पर अपराध क्रमांक 440/2025, धारा 309(6) BNS पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण–2 : किराना व्यापारी से रूपयों का बैग लूटने का प्रयास
दिनांक 03.12.2025को एक किराना व्यापारी श्यामसुंदर पिता भवरलाल गुप्ता निवासी पीपली बाजार खिलचीपुर ने रिपोर्ट की कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे रुपए से भरा बैग लूटने का प्रयास किया।
इस पर अपराध क्रमांक 444/2025, धारा 304(4) बीएनएस दर्ज किया गया।
जांच एवं पुलिस कार्रवाई अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु साइबर सेल, सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण, तथा सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। प्राप्त साक्ष्यों एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर निम्न संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जाँच मे पाया गया कि बुजुर्ग व्यक्ति मागीलाल तंवर से सोने की बालियां लूटने वाली घटना मदन पिता पुरीलाल तंवर व फुलसिह पिता शिवसिह तंवर ने कारित कर सोने की बालिया राजेन्द्र उर्फ राजु पिता कल्याण सेन को बेची थी एवं किराना व्यापारी श्याम सुदंर गुप्ता से रूपयों का बैग लूटने का प्रयास वाली घटना मदन पिता पुरीलाल तंवर ने नारायण पिता मागीलाल तंवर के साथ कारित की थी ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी
1मदन पिता पूरीलाल तंवर, निवासी मोतीपुरा
2 नारायण पिता मांगीलाल तंवर, निवासी कुशलपुरा, थाना भोजपुर
3 राजेंद्र उर्फ राजू पिता कल्याण प्रसाद सेन, निवासी घाटोली (आभूषण खरीदने वाला)
सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
जब्त सामान का विवरण
1 सोने की मुरकी/बालियां
अनुमानित मूल्य : लगभग ₹50,000 पुलिस द्वारा फरियादी श्यामसुदंर गुप्ता जिन्होने हिम्मत दिखाते हुए आरोपियों का विरोध किया, जिससे आरोपी मौके से भागने पर मजबूर हुए।
उनके साहस की सराहना करते हुए राजगढ़ पुलिस द्वारा उन्हें “पुलिस शौर्य साथी” के रूप में सम्मानित किया गया।पुलिस टीम का उत्कृष्ट योगदान उक्त कार्रवाई में थाना खिलचीपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक उमा शंकर मुकाती, उप निरीक्षक विष्णु मीणा, उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह पलैया, सउनि रविंद्र मुजाल्दे,
आरक्षक राजीव गुर्जर, कमल मीणा, विशेष जाट, सुनील धाकड़, तथा साइबर सेल के
उप निरीक्षक जितेंद्र अजनारे, प्रधान आरक्षक शशांक यादव, आरक्षक शुभम मीणा,आरक्षक अशोक राहोरिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Sj न्यूज एमपी से स्टे्ट हैड अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट!!
Leave a Reply