कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न
खरगोन 08 अक्टूबर 2025। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में 08 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभाग्रह में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की फॉर्मर आईडी शीघ्र बनाई जाए। वनाधिकार पट्टों के लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए पटवारी एवं बीट गार्ड को निर्देश दिए कि वनग्रामों में जाकर वनाधिकार पात्र-अपात्र का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। इस दौरान वनग्राम से राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन ग्रामों की भी समीक्षा की गई।
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने भू राजस्व एवं अन्य मदों की वसूली की स्थिति की भी समीक्षा की। तहसीलदारों को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना की वसूली करना सुनिश्चिात किया जाए। आर.सी.एम.एस. पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की कोर्टवार समीक्षा की और निराकरण प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए गए। छह माह से लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान निर्माण कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की भी जानकारी ली गई। कलेक्टर ने सीएम मॉनिट के प्रकरणों, अज्ञात वाहनों से हुए दुर्घटना प्रकरणों और भू-अर्जन प्रकरणों का अनुभागवार निराकरण तथा मुआवजा वितरण की समीक्षा की गई।
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने सीएम हेल्पलाइन पर लंबित 50 व 100 दिन की शिकायतों एवं समाधान ऑनलाइन में चयनित शिकायतों की भी विस्तार से समीक्षा की। जन आकांक्षा पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की अनुभागवार समीक्षा की गई। बैठक में सरदार सरोवर परियोजना के अंतर्गत विस्थापित हितग्राहियों के लिए शिविर लगाये जाने की भी जानकारी ली गई और द्वितीय चरण के शिविर लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही नामांतरण, बटवारा, सीमांकन और पट्टा द्वितीय सर्वे से जुड़े प्रकरणों की भी समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply