SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
थापली झंडा फलिया में उप-स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमि पूजन सम्पन्न,विधायक सेना महेश पटेल बोले – “स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हमारी प्राथमिकता”।
आलीराजपुर (थापली, जोबट) ग्राम थापली के झंडा फलिया में आज 65 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नए उप-स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमि पूजन विधायक सेना महेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. सुनहरे, ग्राम पंचायत के सरपंच दिलीप चौहान, वरिष्ठ नेता आराम पटेल,वरिष्ठ नेता सरदार अजनार, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
विधायक सेना महेश पटेल का उद्बोधन
अपने संबोधन में विधायक श्री पटेल ने कहा:थापली क्षेत्र के ग्रामीणों को अब नज़दीक ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध होंगी। यह उप-स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीणों के लिए बड़ी सौगात है।”
विधायक ने कार्यक्रम के दौरान सीएमएचओ डॉ. सुनहरे से विशेष निवेदन करते हुए कहा भवन निर्माण पूर्ण होने के बाद यहाँ पर्याप्त डॉक्टर और स्टाफ की व्यवस्था अवश्य की जाए। जहाँ भी जरूरत पड़ेगी, मैं स्वयं आपके साथ खड़ी रहूँगी और हर संभव सहयोग दूँगी।”
उन्होंने कहा कि जोबट विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।
नया भवन – ग्रामीणों के लिए नई सुविधा 65 लाख की लागत से बनने वाले इस उप-स्वास्थ्य केंद्र से ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार प्रसूति व मातृत्व सेवाएँ टीकाकरण स्वास्थ्य परीक्षण जैसी सुविधाएँ मिलेंगी, जिससे ग्रामीणों को अब दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने ग्रामीणों के साथ निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की बात कही।
Leave a Reply