बुरहानपुर पुलिस द्वारा शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु लालबाग क्षेत्र का किया “एरिया डोमिनेशन”
◆.*नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के नेतृत्व में थाना प्रभारी व पुलिस फोर्स द्वारा संवेदनशील क्षेत्रगुलाबगंज,सागर टावर एवं मिलचाल क्षेत्र में “एरिया डोमिनेशन”कर क्षेत्र का किया निरीक्षण।*
◆.*अपराध प्रवृत्ति वाले गुंडे–बदमाशों को शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दी कड़ी हिदायत।*
◆.*इस “एरिया डोमिनेशन” का उद्देश्य न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना था, बल्कि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना को भी बढ़ाना था।*
पुलिस अधीक्षक श्री बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के नेतृत्व में आज दिनांक 24.11.25 को पुलिस फ़ोर्स द्वारा शहर के संवेदनशील क्षेत्र लालबाग थाने के
गुलाबगंज,सागर टावर एवं मिलचाल, रेलवे स्टेशन क्षेत्र में “एरिया डोमिनेशन”कर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। साथ ही क्षेत्र के अपराध प्रवृत्ति वाले गुंडे–निगरानी बदमाशों को चेक कर शांति व्यवस्था भंग न करने की कड़ी हिदायत दी गई।
“एरिया डोमिनेशन”मैं थाना प्रभारी कोतवाली श्री सीताराम सोलंकी, थाना प्रभारी शिकारपुरा श्री विक्रम सिंह चौहान, थाना गणपति नाका श्री सुरेश महाले, लालबाग थाना प्रभारी श्री अमित जादौन, यातायात थाना प्रभारी श्री राजेश बारवाल, सूबेदार श्री नागेंद्र सिंह ठाकुर एवं चारों थानों का फोर्स उपस्थित रहा।
*बुरहानपुर पुलिस कि आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक या भड़काऊ जानकारी साझा न करें। यदि कोई व्यक्ति इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।*
Leave a Reply