शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा करने वाली जिले की पहली बीएलओ श्रीमति ज्योति पवार

रमाकांत वासुदेवराव मोरे बुरहानपुर

शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा करने वाली जिले की पहली बीएलओ श्रीमति ज्योति पवार

बुरहानपुर/23 नवम्बर, 2025/- जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 का कार्य तेज़ी से जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार जिले में एसआईआर कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि प्रत्येक बूथ पर गुणवत्तापूर्ण और समय पर कार्य पूरा हो सके। साथ ही, एसआईआर कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन भी किया जा रहा है।

इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र-179 नेपानगर अंतर्गत ग्राम निंबोला के बूथ क्रमांक- 56 की बीएलओ श्रीमती ज्योति पवार ने 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा किया है। वह शत् प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा करने वाली जिले की पहली बीएलओ बन चुकी है।

बीएलओ श्रीमति ज्योति के इस सराहनीय कार्य के लिए रविवार को अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश पाटीदार ने उन्हें शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर बीएलओ श्रीमती ज्योति पवार ने अपनी कार्य-रणनीति साझा करते हुए बताया कि, शत् प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए उन्होंने दिन-रात काम किया। उन्होंने पहले ही सभी मतदाताओं को गणना पत्रक में लगने वाली जानकारी से अवगत कराया, जिससे प्रक्रिया और तेज़ हो सके। घर-घर सर्वे करते हुए गणना पत्रक भरने में सहयोग भी किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य में मुझे मेरे वरिष्ठ अधिकारियों का समय-समय पर मार्गदर्शन मिला एवं मेरे सहयोगी कर्मचारियों ने मुझे पूरा सहयोग दिया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!