जिला बुरहानपुर विजय कैथवास नहाते समय मगराडोह नाले की खोह में फंसा युवक, मौत, दो दोस्त बाहर निकले पानी गहरा होने से
निंबोला क्षेत्र के झांझर तालाब के पास मगराडोह नाले में दोस्तों के साथ नहाने गया युवक गहरे पानी में जाने के बाद यहां खोह में फंस गया। इससे उसकी मौत हो गई। उसके साथ नहा रहे दोनों दोस्त सुरक्षित बाहर निकल आए। उन्होंने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। युवक के परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंची। हादसे की खबर लगते ही निबोला थाने से पुलिस भी पहुंच गई। झांझर के गोताखोरों की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद खोह में फंसे युवक का शव निकाला जा सका। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पोस्टमार्टम किया है।
गया। निंबोला निवासी 21 वर्षीय मोहित दिनेश चौधरी दोस्त गौरव योगेश चौधरी और खुशील संदीप के साथ शुक्रवार शाम 4 बजे बाइक से निकला था। तीनों झांझर के पास मगराडोह नाले पर पहुंचे। नहाने के लिए तीनों नाले में उतरे। यहां पानी गहरा है और खोह भी बनी हुई हैं। मोहित नहाते हुए गहरे पानी में चला गया और खोह में फंस गया। इससे उसकी मौत हो गई। दोनों दोस्त बाहर निकले और ग्रामीणों को हादसे की खबर दी। गोताखोरों ने खोह से मोहित का शव निकाला। मोहित झिरी स्थित कॉलेज में बीकॉम फस्ट ईयर का छात्र था। परिवार में पिता दिनेश, मां माधुरी और छोटा भाई केतन
जिले में ऐसे 15 से ज्यादा खतरनाक स्थान, यहां कोई सुरक्षा नहीं
मगराडोह नाला ही नहीं, जिले में ऐसे 15 से ज्यादा खतरनाक स्थान हैं, जहां हर साल डूबने से लोगों की मौत होती है। यहां सुरक्षा के कोई प्रयास नहीं किए गए हैं। उतावली नदी का कालाडोह हो, बसाली का झरना, ठाठर का झरना, झांझर तालाब और इसका झरना, ताप्ती नदी, हतनूर पुलिया सहित ऐसे कई खतरनाक स्थान हैं। उतावली नदी के कालाडोह में पिछले दिनों बुरहानपुर के बस स्टैंड क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय फैजान पिता मोहम्मद अनवर की डूबने से मौत हुई।
Leave a Reply