सरस्वती शिशु मंदिर चापोरा में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम संपन्न

रमाकांत वासुदेवराव मोरे बुरहानपुर

सरस्वती शिशु मंदिर चापोरा में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम संपन्न

 बुरहानपुर जिले के ग्राम चापोरा के सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में दिनांक शुक्रवार शाम को आयोजीत कार्यक्रम में नवयुग का नव विचार आया यह गीत लिया गया अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया वंदना ली गई अतिथि परिचय आशा दीदी द्वारा किया गया स्वागत संगीता दीदी द्वारा किया गया प्रस्तावना श्रीमती रेखा सावले द्वारा रखी गई। समूह गीत लिया गया श्रीमती संगीता महाजन द्वाराकुटुम्ब प्रबोधन एवम् पर्यावरण के संबंध में भारतीय दृष्टि इस विषय पर चर्चा कि गई अतिथियो द्वारा प्रश्नोत्तरी लिगई जिसमे जिन माताओं ने सही उत्तर दिया उन्हें सम्मानित किया गया प्रेरणायि महिलाओं के संदेश एवम् विभिन्न वेशभूषा में बहनों द्वारा झाकियां बनाई गई भारत के विकास मे महिलाओं कि भुमिका इस विषय पर श्रीमति राजेश्वरी सुगंधी दीदी द्वारा प्रकाश डाला गया कार्यक्रम में ग्राम चापोरा में संयुक्त परिवार में रह रहा परिवार से श्रीमति यमुना बाई येवले को सम्मानित किया गया नेवी में कार्यरत भैया महेंद्र माली कि माताजी को सम्मानित किया गया भैया पंकज कापसे नेवी में कार्यरत इनकी माताजी माया कापसे को सम्मानित किया गया मिल्ट्री से भैया विशाल गाढ़े कि माताजी को सम्मानित किया गया अनुभव कथन गायत्री जैनकार किया गया अध्यक्षीय उद्बोधन श्रीमती अनुपमा मोरे द्वारा हुआ संगीता दीदी द्वारा आभार व्यक्त किया गया संकल्प श्रीमती अल्का तिवारी द्वारा दिया गया अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा मोरे , मुख्य वक्ता श्रीमती जया शाह, सहसंयोजी का नारी सप्तशक्ति ,श्रीमती संगीता महाजन मुख्य अतिथी श्रीमती राजेश्वरी सुगंधी बुरहानपुर विशेष अतिथि श्रीमती रेखा सावले , श्रीमती अलका तिवारी उपस्थित रहे। सरस्वती शिशु मंदिर चापोरा को ग्राम धामनगांव निवासी रामदास खीर्डीकर की ओर से 55 इंच एल ई डी स्मार्ट टी वी दी गई श्री किरण पाटील धामनगांव कि ओर से 21 सौ रुपए दिए गए एवं श्रीमति जशोदा बाई महाजन द्वारा 21 सौ रूपये दिए गए। अन्त में विसर्जन मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन भाग्यश्री दीदी द्वारा किया गया स्वागत गीत रेणुका दीदी एवम् अश्विनी दीदी ने किया कार्यक्रम की जानकारी दिव्यानी गवले द्वारा दी गई।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!