जन जन का सहयोग ही SIR विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाएगा – डिस्ट्रिक्ट आइकोन मह्नेद्र जैन
बुरहानपुर नि.प्र. – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देश पर जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुरहानपुर हर्ष सिंह के निर्देशानुसार डिस्ट्रिक्ट आइकोन महेंद्र जैन ने SIR विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत जन जन में जागरूकता हेतु श्री गणेश उ.मा. विद्यालय बुरहानपुर ,पटेल रतिलाल बोरिवाला उ.मा. विद्यालय , EFA शासकीय उ. एवं माध्यमिक विद्यालय चौक बाज़ार ,शासकीय स्व. अमृतलाल तारवाला कन्या हाई स्कूल प्रतापपूरा में संबोधित करते हुए इस देश की उन युवाओ को SIR के बारे में जानकारी देकर यह बताया की वर्तमान में SIR विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान मतदाता सूचि का चल रहा है l इस सम्बन्ध में आप सभी युवाओ को अपने घर जाकर अपने परिजनों को जो की मतदाता है उनको यह कहना है की बी एल ओ द्वारा जो फॉर्म दिए गये है उनको तत्काल भर कर अपने अपने बूथ सेंटर व् बी एल ओ के पास जमा कराने का कष्ट करे l जिससे की भारत निर्वाचन आयोग की जो मंशा है की चुनाव प्रक्रिया में वही मतदान का पात्रधारी हो जो इस भारत देश का नागरिक हो l
इस अभियान को हम सभी भारत देश के नागरिको को मिलकर सफल बनाना है l आओ हम सभी कड़ी से कड़ी मिलकर इस अभियान में आ रही परेशानियों को दूर करते हुए SIR विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाए l फॉर्म भरते वक्त जिस भी मतदाता को जो परेशानी आ रही है वह संबंधित वार्ड के बी एल ओ से ,वार्ड पार्षद से एवं इस अभियान के सुपर वाईजर से सम्पर्क साधकर अपने परेशानी का समाधान पा सकते है l
Leave a Reply