गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए”खोया पाया केंद्र”अस्थाई पुलिस कंट्रोल एवं सीसीटीवी कंट्रोल रूम किया गया स्थापित,
किसी के गुम हो जाने की,या किसी भी तरह की सहायता के लिए,दादाजी मंदिर गेट नंबर 1 के सामने पुलिस को दे सूचना।
गुरुपूर्णिमा के अवसर पर खंडवा में दादा जी धूनी वाले धाम में दिनांक 9-10-11 जुलाई को लाखों की संख्या में श्रद्धालु गण दर्शन करने आते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये खंडवा पुलिस द्वारा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु दादाजी मंदिर गेट न. 1 के सामने पुलिस सहायता केंद्र, खोया पाया केंद्र, अस्थाई पुलिस कंट्रोल एवं cctv कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
दिनांक 09.07.25 को कुल 20 व्यक्तियों के गुमने की सूचना खोया पाया केंद्र में आई। जिसमें से 8 पुरुष, 3 महिला, 6 बालक एवं 3 बालिका गेट में एवं दर्शन करते समय गुम गये थे, उनमे से पुलिस और NGO मानव अधिकार सेवा समिति के प्रयासों से 17 लोगों को तलाश कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया, जिससे परिजनों के चेहरे में ख़ुशी झलकती दिखाई दी। 3 व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
Leave a Reply