दादाजी के नाम का स्मरण करते हुए निशान लेकर श्री गणेश धाम से सांसद श्री पाटिल पहुंचे दादाजी धाम, सभी के कल्याणार्थ क्षेत्र एवं पूरे देश की सुख समृद्धि की कामना के लिए धूनीमाई में दी आहूति

शेख आसिफ खंडवा

दादाजी के नाम का स्मरण करते हुए निशान लेकर श्री गणेश धाम से सांसद श्री पाटिल पहुंचे दादाजी धाम, सभी के कल्याणार्थ क्षेत्र एवं पूरे देश की सुख समृद्धि की कामना के लिए धूनीमाई में दी आहूति,

खंडवा। गुरूपूर्णिमा महोत्सव को लेकर दादा जी की इस पावन नगरी में चारों ओर भजलों दादाजी का नाम भजलो हरिहर जी का नाम के उद्घोष के साथ निशान यात्राए दादाजी धाम पहुंच रही है, दादाजी धाम पर गुरु पूर्णिमा 10 जुलाई को मनाई जाएगी, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संसदीय क्षेत्र की सुख समृद्धि खुशहाली के लिए सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा दादाजी भक्तों के साथ निशान यात्रा निकाली गई। सांसद श्री पाटिल ने सेठी नगर स्थित श्री गणेश धाम ने भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना के साथ दादा जी को अर्पण करने वाले निशान का पूजन किया गणेश धाम के पुजारी पंडित विकास शर्मा द्वारा भगवान श्री गणेश एवं निशान का पूजन सांसद एवं उपस्थित जनों से करवाया गया। इसके पश्चात ढोल ढमाको के साथ भजलों दादाजी का नाम भजलो हरिहर जी का नाम के साथ निशान यात्रा रामेश्वर से रामेश्वर पुलिया, जवाहरगंज बड़ा बम, रेलवे स्टेशन, मुंबई बाजार, नगर निगम से होकर यात्रा जलेबी चौक से शनि मंदिर ,भवानी माता रोड होते हुए दादाजी धाम पहुंची जहां पंडित विकास शर्मा, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल,खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे, पंधाना विधायक छाया मोरे, मांधाता विधायक नारायण पटेल ने निशान दादा जी को अर्पित किए एवं बड़े दादाजी छोटे दादा जी को नमन करते हुए चादर चढ़ाकर नैवेद्य लगाया, साथ ही सभी के कल्याण एवं क्षेत्र एवं पूरे देश में सुख समृद्धि और शांति की कामना के लिए धुनी माई में आहुति पेश की, दादाजी धाम दर्शन करने के पश्चात सांसद श्री पाटिल ने कहां की हमारे संसदीय क्षेत्र का सबसे बड़ा पर्व गुरु पूर्णिमा महोत्सव है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूरे जिले के साथ ही पूरे देश भर के लाखों श्रद्धालु दादा जी को नमन करने दादाजी की नगरी में पहुंचते हैं, हम सब के लिए यह सौभाग्य का विषय है कि हम सब पर दादाजी का आशीर्वाद सदैव बना रहता है , देश का यह पहला शहर है, जहां बाहर से आने वाले दादाजी भक्तों के लिए पूरा शहर मेजबानी करता है और तैयार है, पूरे जिले में बड़ी संख्या में भोजन प्रसादी के स्टॉल दादाजी भक्तों द्वारा लगाए जाते हैं, सभी प्रकार के व्यंजनों का लाभ बाहर से आने वाले दादाजी भक्ति श्रद्धालु करने के पश्चात प्रसादी ग्रहण करते हैं, गुरु पूर्णिमा महोत्सव के पूर्व को मंगलवार हमने भगवान श्री गणेश एवं निशान की पूजा अर्चना कर यात्रा के माध्यम से दादाजी धाम पहुंच कर निशान अर्पित करते हुए दर्शन किए,और दादाजी से यही कामना की हमारे क्षेत्र का निरंतर विकास होता रहे और यहां सुख समृद्धि शांति सदैव बनी रहे, इस अवसर पर पंडित विकास शर्मा ने कहा कि गणेश धाम मंदिर निर्माण से लेकर आज तक दादा जी को निशान पेश करने की परंपरा वर्षों से सतत जारी है शहर के लोगों को भी चाहिए कि अपने-अपने क्षेत्र मंदिर से दादाजी धाम निशान लेकर अवश्य जाएं, श्री शर्मा ने कहा कि प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा के पूर्व गणेश धाम की ओर से दादाजी दरबार में निशान पेश किए जाते हैं, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस निशान यात्रा में पंडित विकास शर्मा, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल,विधायक कंचन तनवे ,नारायण पटेल छाया मोरै, सेवा दास पटेल, , हरीश कोटवाले, राजेश डोंगरे, पुरुषोत्तम शर्मा, सुभाष कोठारी, ,, मुकेश तनवे, राज बहादुर तोमर, प्रवक्ता सुनील जैन, धर्मेंद्र बजाज , ममता बोरसे, रक्षा प्रजापति, संगीता चौहान, प्रदीप यादव, अनूप पटेल कपिल अंजने, आशीष चटकेले, चंद्रेश पचोरी, अनिल भगत, , संजय राणा, , लोकेश पचौरी प्राणेश बजाज, सोनू इंगे, सहीत बड़ी संख्या में दादाजी भक्त उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!