रामनगर से मगरमच्छ का वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
5/7/2025 रात्रि 9 बजे ग्राम दधीच टोला रामनगर में गांव के अंदर मगर आने की सूचना प्राप्त हुई जिसके रेस्क्यू हेतु वनमण्डल अधिकारी मैहर श्री मयंक चांदीवाल IFS के निर्देश पर वन परिक्षेत्र अमरपाटन, मैहर एवं मुकुंदपुर जू का संयुक्त रेस्क्यू दल गठित कर रेस्क्यू की कार्यवाही प्रारंभ की गई, कार्यवाही के दौरान लगभग 8 फीट लंबे वयस्क मगर का रेस्क्यू कर बाणसागर डैम में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू कार्य प्रातः 3:00 am तक चला। मगर संभवतः बाणसागर झील से भटककर गांव आ गया था। रेस्क्यू दल में सतीश चंद्र मिश्रा रेंजर, शुभम खरे रेंजर, डिप्टी रेंजर अमरपाटन शुक्ला जी, शिवम परोहा, अभिषेक परिहार, अभिषेक विश्वकर्मा, अखिलेश मिश्रा, व्यास पाण्डेय, सुशील पाण्डेय, अरुण सिंह, सीताराम, संजय शामिल थे।
Leave a Reply