मैहर_ “हरियाली महोत्सव” अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं विभिन्न थानों में किया गया वृक्षारोपण*
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली को बढावा देने के उद्देश्य से 01 जुलाई से 07 जुलाई 2025 तक “हरियाली महोत्सव” अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर , नगर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अनिमेष दिवेदी, सूबेदार नृपेन्द्र सिंह एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण के दौरान 80 आम, आंवला, नीम, सागौन एवं अन्य पौधे लगाए गए।
वृक्षारोपण सप्ताह के अंतर्गत थाना ताला, अमरपाटन, रामनगर, देहात एवं अमदरा में भी फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया है। अभियान के दौरान पुलिस के द्वारा अब तक 400 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। अभियान के अंतिम दो दिनों में पुलिस लाईन एवं बचे हुए थाना चौकियों में वृक्षारोपण किया जाएगा ।
Leave a Reply