अतिक्रमण की कार्यवाही मुंह देखी गरीबों को सिर्फ हटाकर वाह वाही लूट रहा नगर पालिका

दिनेश यादव मैहर

अतिक्रमण की कार्यवाही मुंह देखी गरीबों को सिर्फ हटाकर वाह वाही लूट रहा नगर पालिका

मैहर फूटपाती व्यापारी संघ में इन दिनों काफी आक्रोश देखा जा रहा है देखा जाए तो नगर के विकास के साथ सभी एक जुट मिलकर सहयोग करने की दृष्टि से काम कर रहे हैं वहीं मैहर रेलवे स्टेशन पर कुछ दिन पहले अतिक्रमण हटाया गया था जिसमें कई सारे झुग्गी झोपड़ी छोटे चाय के ठेले गोमतीयों को हटा दिया गया नगर के विकास और सड़कों को साफ करने की दृष्टि से सभी झुग्गी झोपड़ी एवं फुटपट्टी दुकानदार अपनी दुकान हटा ली लेकिन देखा जाए तो वही नगर पालिका के कुछ अधिकारियों की मिली भगत से अतिक्रमण खाली की गई जगह पर पक्का निर्माण नाले के ऊपर किया जा रहा है जिसकी ना तो किसी प्रकार की अनुमति ली गई और ना ही वहां किसी की निजी आराजी है लेकिन उसके बावजूद दुकान निर्माण कर में नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने को लेकर फूटपाती व्यापारियों में आक्रोश देखा गया है उन्होंने ऐलान किया है कि अगर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही एक तरफां और मुंह देखी हुई तो हम पुनः अपनी दुकान अपने यथावत स्थान पर लगाएंगे फूटपाती व्यापारी संघ के रोहित अग्रवाल ने कहा कि नगर के विकास में हमारा कोई भी रोडा नहीं होगा लेकिन हम सब भी इसी मैहर में जन्मे है और यही व्यापार व्यवसाय करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं लेकिन हम लोग की दुकान हटाकरनगर पालिका के कर्मचारियों अधिकारियों की मिली भगत से एक पक्की दुकान बनाने का स्टेशन रोड मेंन गेट पर जो हो रहा है उसका हम कड़ा विरोध कर रहे हैं अगर वह दुकान बनाना ही था तो हमारी दुकान क्यों उजड़ी गई । इन सब सवालों को लेकर सोमवार को फूटपाती व्यापारी संघ रेलवे स्टेशन का मैहर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!