हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि यह वीडियो मैहर जिले का है और यहां डैम टूट गया है। इस वीडियो को लेकर आम जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।
प्रथम दृष्टया वीडियो के फेक होने के संबंध में मैहर सायबर टीम द्वारा इसकी जांच की गई , जिसमे पाया गया कि यह वीडियो बिहार राज्य के गया जिले में स्थित ‘गया डैम’ का है।
वीडियो में वॉइस की एडिटिंग कर इसे मैहर जिले का बताया जा रहा है, जो पूर्णतः असत्य एवं भ्रामक है।
*स्पष्ट किया जाता है कि:*
• मैहर में ऐसा कोई डैम नहीं है। न ही पार्वती और चंबल नदिया मैहर में है
• वर्तमान में मैहर क्षेत्र की सभी जल संरचनाएं पूर्णतः सुरक्षित हैं।
• जिले में किसी भी प्रकार की आपदा या आपात की स्थिति नहीं है।
*आम नागरिकों से अपील है कि:*
• इस प्रकार की झूठी और भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें।
• सोशल मीडिया पर किसी भी असत्य वीडियो या सूचना को साझा करने से बचें। फेक न्यूज वॉयरल करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है।
Leave a Reply