छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम का जल संरक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन, खंडवा में हुआ सम्मान
खंडवा में आयोजित एक भव्य समारोह में छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम को जल गंगा संवर्धन अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी और माननीय मंत्रियों कैलाश विजयवर्गीय जी, प्रहलाद सिंह पटेल जी, तुलसी सिलावट जी और कुंवर विजय शाह जी ने निगम के प्रयासों की सराहना की और सम्मान प्रदान किया।
महापौर विक्रम अहके के नेतृत्व में छिंदवाड़ा नगर निगम ने जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय जी और उपयंत्री विवेक चौहान जी की उपस्थिति में यह सम्मान प्राप्त करना छिंदवाड़ा के लिए गर्व की बात है। छिंदवाड़ा परिवार और नगर निगम परिवार ने इस सम्मान के लिए हृदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है।
Leave a Reply