सड़क निर्माण कंपनी ने वृक्षारोपण किया, पर्यावरण संरक्षण की पहल
छिंदवाड़ा से मटकुली मार्ग पर मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा 1 जुलाई को वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर दीपक आर से जीएम और राज किशोर सोनी ने टोल प्लाजा मैनेजर के साथ मिलकर मुनगा से गांगीवाडा टोल प्लाजा से 2 किलोमीटर दूरी तक रोड के किनारे वृक्षारोपण किया।
इस दौरान सभी ने 1000 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर टोल प्लाजा के अधिकारी और स्टाफ के साथ-साथ ग्राम पंचायत के नागरिक भी उपस्थित रहे। यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इसके लिए कंपनी की सराहना की जा रही है।
Leave a Reply