प्राचार्य के स्थानांतरण पर रोक लगाने छात्र-छात्राओं ने किया जोरदार प्रदर्शन
छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत थोटामाल में पीएम श्री एकीकृत शासकीय स्कूल थोटामाल पर छात्रों और परिजनों ने गेट पर ताला बंद करके प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि प्रभारी प्राचार्य राजू पाटिल का स्थानांतरण रोका जाए और उन्हें इसी स्कूल में नियमित रूप से रखा जाए।
छात्रों और परिजनों का कहना है कि राजू पाटिल के नेतृत्व में स्कूल का स्तर सुधरा है और छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल रही है। इसलिए, उनका स्थानांतरण नहीं किया जाना चाहिए। जब तक राजू पाटिल का स्थानांतरण रुक नहीं जाता, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस मामले में प्रशासन की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। लेकिन छात्रों और परिजनों की मांग को देखते हुए जल्द ही इस मामले में कोई निर्णय लिया जा सकता है।
Leave a Reply