परासिया विकास खंड के उमरेठ तहसील क्षेत्र में निरंतर हो रही बारिश से किसानों की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है। किसानों ने अपने खेतों में लगभग 15 दिन पहले सोयाबीन मक्का धान सहित अन्य फसलों की बोनी कर दी है,और अब पानी खुलने का इंतजार कर रहे हैं ताकि अपनी फसलों में दवा और यूरिया खाद का छिड़काव कर सकें।
लेकिन निरंतर हो रही बारिश के कारण मक्के की फसल पीली होने लगी है,जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा और विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने में परेशानी हो रही है,और वे जल्द ही बारिश के रुकने की उम्मीद कर रहे हैं ताकि वे अपनी फसलों की देखभाल कर सकें।
बारिश के चलते लोग एक स्थान से दूसरे स्थान नहीं जा पा रहे हैं,जिससे व्यापार और मजदूर वर्ग भी बेहद परेशान नजर आ रहा है। कई जगहों पर बाजार और मूलभूत सुविधाएं भी प्रभावित हुई हैं,जिससे किसानों,व्यापारियों और मजदूरों को परेशानी हो रही है। वहीं,जानवरों के लिए भी परेशानी बनी हुई है, क्योंकि चारे और पानी की व्यवस्था करना मुश्किल हो गया है।
Leave a Reply