तेज बहाव वाले नदी नालों पर सुरक्षा के लिए बैरिकेड लगाए गए

बुध्दनाथ चौहान की खबर

तेज बहाव वाले नदी नालों पर सुरक्षा के लिए बैरिकेड लगाए गए

विकासखंड परासिया की उमरेठ तहसील सहित विभिन्न मार्गो पर स्थित तेज बहाव वाले नदी नालों में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इन मुख्य मार्गों की नदियों को चयनित किया है और पुल-रिपटा के दोनों तरफ बैरिकेड लगाए गए हैं। जिसमें स्थानीय ग्राम के कोटवार,हल्का पटवारी और पंचायत सचिव को इन नदियों की देखरेख के लिए निर्देशित किया गया है।

पटपड़ा से मोरडोगरी छिंदवाड़ा मार्ग में भी कंजी वाली नदी सहित अन्य मार्गों के पुल-पुलियों पर बेरीकेट लगाया गया है, जिससे लोगों को नदी-नालों के तेज बहाव में जाने-आने से रोका जा सके। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को पुल पर पानी होने पर आवागमन न करने का भी आग्रह किया है।

शासन की यह पहल बहुत ही सराहनीय है, लेकिन कुछ नदी-नाले के पुल पानी के बहाव के कारण कचरे से भर गए हैं और आसानी से पानी निकालना मुश्किल हो गया है। इसके कारण कई किसानों के खेतों में पानी भरने की खबरें सामने आ रही हैं।

प्रशासन को चाहिए कि वह इन नदी-नालों की सफाई और रखरखाव पर भी ध्यान दे, ताकि लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव हो सके। साथ ही, किसानों के खेतों में पानी भरने की समस्या का समाधान भी किया जा सके।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!