थाना माधव नगर पुलिस की सफल कार्रवाई — चार वाहन चोरी के मामलों का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार, चार मोटरसाइकिलें बरामद

इरफान अंसारी उज्जैन

 थाना माधव नगर पुलिस की सफल कार्रवाई — चार वाहन चोरी के मामलों का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार, चार मोटरसाइकिलें बरामद

उज्जैन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं के निराकरण हेतु थाना माधव नगर पुलिस को विशेष रूप से विवेचना सौंपी गई थी। लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी माधव नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तकनीकी एवं मुखबिर सूचना के माध्यम से एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर चार मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।

*घटनाओं का संक्षिप्त विवरण:*

1. दिनांक 16.08.2024 – फरियादी की TVS Sport (MP13DU4198), HDFC बैंक, तीन बत्ती चौराहा, उज्जैन से चोरी।

2. दिनांक 24.05.2025 – फरियादी की Honda Shine (MP13ZJ3128), देसाई नगर स्थित निवास से चोरी।

3. दिनांक 25.05.2025 – फरियादी की Honda Shine (MP13ZC2908), मक्सी रोड, गोपालपुरा से चोरी।

4. दिनांक 16.05.2025 – फरियादी की Bajaj Pulsar (MP13ZA2659) उनके घर के सामने से रात के समय चोरी। उक्त वाहन का इंजन नम्बर DHXPNC06947 तथा चेसिस नम्बर MD2B64BX5NPC01798 है।

*गिरफ्तारी एवं पूछताछ:*

सक्रिय गश्त, तकनीकी विश्लेषण एवं सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सचिन पिता कमल झांझा, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम रुलकी, थाना बेरछा, जिला देवास को गिरफ़्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने उज्जैन क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया।

*बरामदगी विवरण:*

आरोपी की निशानदेही पर चार मोटरसाइकिलें जप्त की गई हैं, जिनमें:

• चार वाहन पूर्व दर्ज प्रकरणों से संबंधित हैं।

• बरामद वाहनों की कुल अनुमानित कीमत ₹1,50,000/- से अधिक है।

*वर्तमान स्थिति:*

▪️ आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर थाना माधव नगर की अभिरक्षा में लिया गया है।

▪️ अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

▪️ गिरोह में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश एवं संभावित नेटवर्क का विश्लेषण प्रगति पर है।

*उज्जैन पुलिस की अपील:*

पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा थाना माधव नगर टीम की त्वरित, समन्वित एवं तकनीकी दक्षता से की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए टीम को प्रशस्तिपत्र देने की घोषणा की गई है।

*जनसामान्य से अपील:*

▪️ वाहन खड़ा करते समय डबल लॉक का प्रयोग करें।

▪️ सार्वजनिक या कम प्रकाश वाले क्षेत्रों में वाहन खड़ा करने से बचें।

▪️ किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल डायल 100/112 अथवा निकटतम थाने में दें।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!