उज्जैन थाना बड़नगर पुलिस ने की देशी व अंग्रेजी शराब की 11 पेटी अवैध शराब जप्त गौतमपुरा से लाई गई थी अवैध शराब ,घटना मे 2 आरोपी के अलावा अन्य 4-5 और सम्मिलित होने की संभावना

इरफान अंसारी उज्जैन

उज्जैन थाना बड़नगर पुलिस ने की देशी व अंग्रेजी शराब की 11 पेटी अवैध शराब जप्त गौतमपुरा से लाई गई थी अवैध शराब ,घटना मे 2 आरोपी के अलावा अन्य 4-5 और सम्मिलित होने की संभावना ।

  पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में अवैध शराब बेचने वाले आरोपीयों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मयूर खंडेलवाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर श्री महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन मे थाना बडनगर के थाना प्रभारी बडनगर निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम के द्वारा दिनांक 24.06.2025 को आरोपी धर्मेन्द्र पिता भरतसिंह भाटी जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी ग्राम अकोलिया के कब्जे से देशी व अंग्रेजी शराब कि कुल 11 पेटीया व तुफान गाड़ी कुल कीमती करीबन 6,43,800/- रुपए रुपए जप्त की गई ।

                                                           *◼️घटना का संक्षिप्त विवरणः-*

दिनांक 24.06.25 मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक तुफान गाड़ी जिसमे अवैध शराब भरी है जो कैसुर रोड़ तरफ से होते हुए बदनावर रोड़ तरफ जाने वाली है। टीम के व्दारा संगम चौराहा बड़नगर पहुंच कर इंतजार कर तेज रफ्तार में आती दिखी तुफान गाड़ी को रोकने का प्रयास किया पंरतु चालक ने गाड़ी नही रोकी बाद तुफान गाड़ी को पीछा किया व ग्राम अमला के पहले पुलिया के पास तुफान गाडी रोड किनारे नाली में फस गई तो तुफान गाड़ी में से कडेक्टर साईड बैठा एक व्यक्ति निकल कर जंगल में भाग गया। तुफान गाड़ी के चालक को घेरा बंदी कर पकड़ा और उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम धर्मेन्द्र पिता भरतसिंह भाटी जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी ग्राम अकोलिया का होना बताया तुफान गाड़ी का नम्बर देखा जो MP-45-BB-1096 है। तुफान गाड़ी के चालक से कडेक्टर साईड बैठे उसके साथी का नाम पता पुछा तो उसने अपने साथी का नाम घनश्याम पिता लक्ष्मण सिंह ढोली निवासी ग्राम असावता का होना बताया। बाद तुफान गाडी को चैक करते उसमें 11 पेटी शराब होना पायी गयी बाद आरोपी धर्मेन्द्र से शराब लाने ले जाने के लायसेस के सबंध में पुछताछ करते नहीं होना बताया पंचानो के समक्ष विधिवत् देशी प्लेन शराब कि 04 पेटीया, 05 पेटी बोल्ट बियर, 01 पेटी लंदन प्राईड विस्की व एक खुली पेटी मे 12 नग मेजिक मुमेंट जप्त की गई व आरोपीगण का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधि. का दण्डनीय पाया जाने से आरोपी धमेन्द्र व घनश्याम के विरुध्द 34(2) म.प्र आबकारी एक्ट दर्ज कर विवेचना मे लिया गया व आरोपी धमेन्द्र को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया व फरार आरोपी घनश्याम पिता लक्ष्मण की तलाश जारी है ।

   *◼️सराहनीय भूमिका:-* उक्त प्रसंशनीय कार्य में

थाना बड़नगर पुलिस टीम निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार , सउनि. जितेन्द्र गोसर, प्रआर. राहुल सिंह राठौर , आर. रुपेश पर्ले, आर. संदीप बामनिय , मआर. ज्योति हाड़ा की सराहनीय भुमिका रही ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!