कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर विजयसिहं उर्फ टिटु व उसके साथी आरोपी को मादक पदार्थ की तस्करी करते किया गया गिरफ्तार

इरफान अंसारी उज्जैन

कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर विजयसिहं उर्फ टिटु व उसके साथी आरोपी को मादक पदार्थ की तस्करी करते किया गया गिरफ्तार।

आरोपीयो के कब्जे से 01 किलो 06 ग्राम मादक पदार्थ (अफिम) व घटना में प्रयुक्त मारुती स्विफ्ट कार व दो मोबाईल सहित कुल किमती लगभग 18,35,000/- रूपये का मथुका किया गया जप्त ।

आरोपीयो के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत किया गया प्रकरण पंजीबद्ध ।

उज्जैन पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु गुण्डे बदमाशों के विरुद्र चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयूर खंडेलवाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वाचरौद आकांक्षा बेछोटे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भाटपचलाना सतेन्द्र सिंह चौधरी व पुलिस टीम के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में अवैध क्रिया कलाप करने वालो अपराधियों के विरुध्य कड़ी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस मुख्यालय भोपान व्दारा अवैध मादक पदार्थ के विरुध्द चालने जा रहे अभियान के अन्तर्गत ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 23.06.2025 को थाना प्रभारी भाटपचाराना सतेन्द्र सिंह चौधरी की टीम व्दारा आरोपीगण 01-विजय सिंह उर्फ टीटू पिता सुरेन्द्र सिंह राठौर उम्र 35 साल निवासी ग्राम गजनीखेडी थाना भाटपचलाना उज्जैन व 02- कुलदीप सिंह पिता इकबालसिंह जट उम्र 37 साल निवासी नौरंग तहसील थाना कालाबाली मण्डी जिला सिरसा (हरियाणा) को अवैध रूप से मादक पदार्थ (कोफी रंग का) 01 किलो 06 ग्राम अफीम कुल कीमती 10,00,000/- (दस लाख रूपये एवं हरियाणा पासिंग स्वीफ्ट कार क्रमांक HR 44 G 0046 कीमती 8,00000/- आठ लाख रुपये की जम कर आरोपीगण को गिरफतार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण चाना भाटपचलाना पर दिनांक 23.06.2025 को मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम गजनीखेड़ी का विजय सिंह उर्फ टीटू उसके अन्य साथी के साथ एक सफेद रंग की हरियाणा पासिंग मारूति स्विफ्ट कार क्रमांक HR 44 G 0046 के बोनट के अंदर अवैध मादक पदार्थ (अफीम) छिपाकर रतलाम तरफ से अपने गांव गजनीखेडी आ रहा है यदि तत्काल नाकाबंदी की जाए तो उक्त व्यक्ति को मादक पदार्थ अफीम के साथ पकड़ा जा सकता है अन्यथा देर होने पर वह मादक पदार्थ (अफीम) सहित फरार हो सकता है या मादक की अफरा तफरी कर सकता है उक्त सूचना पर बाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह चौधरी के निर्देशन में सउनि सुनील परमार एवं उनकी टीम व्दारा तत्काल कार्यवाही करते हुए गजनीब्रेडी माताजी फंटा मुख्य व्दार के पास ग्राम रूनिजा पहुंचा जहा पर नाकाबंदी की नाकाचंदी के दौरान रतलाम रोड तरफ से मुखबिर द्वारा बताए अनुसार एक स्विफ्ट कार क्रमांक HR 44 G 0046 आती दिखी जिसे पुलिस फोर्स द्वारा मुस्तैदी से घेराबंदी कर रोका गया व कार चला रहे व्यक्ति का नाम पता पूछते उसने आपना नाम विजय सिंह उर्फ टीटू पिता सुरेन्द्र सिंह राठौर जाति राजपूत निवासी ग्राम गजनीखेडी एवं ड्रायवर सीट के पास बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछते उसने अपना नाम कुलदीप सिंह पिता इकबालसिंह जट सिख जाति सिख उम्र 37 साल निवासी नौरंग तहसील व थाना कालाबाली मण्डी जिला सिरसा (हरियाणा) का होना बताया।

जिनकी मादक पदार्थ अधिनियम में समाहित समस्त प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपीगण व मारूती स्विफ्ट कार क्रमांक HR 44 G 0046 की तलाशी के दौरान आगे का बीनट खोलकर चेक करते बोनट के अंदर से छुपाई गई अवैध मादक पदार्थ (अफीम) कुल 01 किलो 06 ग्राम कीमति 10/- लाख रूपये की पुलिस टीम को प्राप्त हुई।

जिस पर आरोपीगण विजय उर्फ टिटू निवासी ग्राम गजनीवेडी व कुलदीपसिंह निवासी हरियाणा से उक्त मधुका जम कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया जाकर थाना भाटपचताना पर अपराध क्रमांक 256/2025 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना लिया गया है। आरोपी विजय उर्फ टीटू व्दारा पूछताछ में मादक पदार्थ (बफीम) आदिल शाह निवासी हसनपालिया जावरा रतलाम से जाना बताता है जिसकी तस्दीक कर अग्रीम कार्यवाही की जायेगी। आरोपीगण से मादक पदार्थ कि तस्करी व इनसे जुड़े अन्य अपराधियों के संबंध में जानकारी हेतु आरोपीगण का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया जाकर पुछताछ कि जावेगी। अन्य बिन्दु पर भी विवेचना जारी है।

मिला मधुकाः 01-अवैध मादक पदार्थ (अफीम) 01 किलो 06 ग्राम कीमती 10,00000/- दस लाख रुपये

02-मारुती स्विफ्ट कार क्रमांक HR 44 G 0046 कीमती 8,00000/- आठ लाख रुपये

03-वनप्लस कंपनी का मोबाईल फोन किमती 25000/- रुपये।

04 बीदो कंपनी का मोबाईल फोन कीमती 10,000/- रूपये

कुल जसतुदा मधुका कीमती 18,35,000/- अठारह लाख पैतीस हजार रुपये।

* आरोपीगण

01-विजय सिंह उर्फ टीटू पिता सुरेन्द्र सिंह राठौर जाति राजपूत उम्र 35 साल निवासी ग्राम गजनीखेडी याना भाटपचलाना, जिला उज्जैन।

02-कुलदीप सिंह पिता इकबालसिंह जट सिख जाति सिख उम्र 37 साल निवासी नौरंग तहसी व थाना कालाबाली मण्डी जिला सिरसा (हरियाणा)

आरोपी विजय सिंह उर्फ टीटू के विरुध्द मारपीट गाली गलोच एवं जान से मारने की धमकी देने संबंध अपराध पंजीबध्द होना पाये गये है आरोपी शातिर बदमान है जिसे भाटपचलाना पुलिस व्दारा समय रहते अवै पूर्व सहित पकडा है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!