बमोरी विधानसभा क्षेत्र में बारिश का कहर विधायक ऋषि अग्रवाल ने उठाई मुआवजे की मांग, दर्जनों मकान ढहे, खाद-बीज भी बर्बाद, अंचलभर में भारी तबाही, पुल-पुलिया टूटे रास्ते बंद

बमोरी विधानसभा क्षेत्र में बारिश का कहर विधायक ऋषि अग्रवाल ने उठाई मुआवजे की मांग, दर्जनों मकान ढहे, खाद-बीज भी बर्बाद, अंचलभर में भारी तबाही, पुल-पुलिया टूटे रास्ते बंद

बमोरी विधानसभा क्षेत्र इन दिनों लगातार हो रही
बारिश की चपेट में है, जिसने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। खेतों से लेकर मकानों तक और पुल-पुलियों से लेकर रास्तों तक, हर ओर सिर्फ तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। बमोरी विधायक ऋषि अग्रवाल ने क्षेत्र में अतिवृष्टि से उपजे हालातों पर गंभीर चिंता जताई है और प्रशासन से मांग की है कि पीडि़तों को त्वरित राहत दी जाए तथा नुकसान का शीघ्र सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा दिया जाए। विधायक श्री अग्रवाल ने बताया कि बीते 24 घंटों में बमोरी, फतेहगढ़, झागर, सिरसी और म्याना जैसे इलाकों में भारी बारिश से कई कच्चे मकान गिर गए हैं। इन मकानों में रहने वाले गरीब परिवार अब खुले आसमान के नीचे हैं और उनके पास भोजन तक की व्यवस्था नहीं है। कई किसानों के खाद-बीज बारिश में खराब हो चुके हैं, जिससे आगामी फसल पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

उन्होंने प्रशासन से मांग की कि तीन दिनों के भीतर पूरी विधानसभा के गांव-गांव में सर्वे कराया जाए और जिन लोगों के पास रहने की जगह या खाने का सामान नहीं है, उन्हें तत्काल राहत दी जाए। श्री अग्रवाल के अनुसार फतेहगढ़ क्षेत्र के कुछ प्रभावित परिवारों को प्रशासन द्वारा छात्रावास भवन में अस्थायी रूप से रखा गया है, लेकिन अभी भी कई गांवों में लोग स्वयं सुरक्षित ठिकानों की तलाश में हैं। विधायक ने आग्रह किया है कि शासकीय भवनों में ऐसे लोगों को ठहराकर उन्हें राशन, भोजन और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा दी जाए। विधायक श्री अग्रवाल ने फतेहगढ़ क्षेत्र की स्थिति को सबसे अधिक भयावह बताते हुए कहा कि भौंरा नदी पर बना पुल तेज बारिश के कारण टूट गया है, जिससे गुना से फतेहगढ़ जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। इस कारण क्षेत्र का अन्य भागों से संपर्क टूट गया है। उन्होंने इस पुल की मरम्मत कार्य को तात्कालिक प्राथमिकता पर लेने की मांग की है। इसके अतिरिक्त म्याना अंडरब्रिज में भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है। विधायक ने बताया कि इस मामले में रेलवे अधिकारियों से चर्चा हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया है कि ड्रेनेज लाइन का निर्माण कार्य अभी अधूरा है, जिसकी वजह से पानी निकल नहीं पा रहा। उन्होंने रेल प्रशासन से आग्रह किया कि निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाए और नियमित निगरानी रखी जाए। ऋषि अग्रवाल ने कहा कि बमोरी विधानसभा क्षेत्र में अतिवर्षा ने कई परिवारों को बेघर कर दिया है और किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। यह समय केवल राहत की बातें करने का नहीं, बल्कि वास्तविक कार्य करने का है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इस प्राकृतिक आपदा की गंभीरता को समझते हुए तत्काल प्रभाव से सर्वे कराकर हर पीडि़त तक सरकारी सहायता पहुंचाई जाए, ताकि जनमानस को पुन: सामान्य जीवन की ओर लौटाया जा सके।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!