हज़रत उस्मान ग़नी अवार्ड” के अंतर्गत होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

इरफान अंसारी उज्जैन

हज़रत उस्मान ग़नी अवार्ड” के अंतर्गत होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया


उज्जैन
छात्रों को उत्कृष्टता और प्रतिभा की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइज़ेशन, उज्जैन सिटी द्वारा “हज़रत उस्मान ग़नी अवार्ड” का आयोजन किया गया। शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम पिछले 11 वर्षों से नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष भी शहर के होनहार विद्यार्थियों को इस सम्मान से नवाज़ा गया।

हज़रत उस्मान ग़नी रज़ि.अ. के नाम पर दिया जाने वाला यह प्रतिष्ठित पुरस्कार छात्रों में उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता की प्रेरणा उत्पन्न करता है। यह उन्हें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और समर्पण की भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है, जिससे वे अपने शैक्षणिक जीवन में नई ऊंचाइयों को छू सकें।

इस वर्ष समारोह के मुख्य अतिथियों में शामिल थे:
फरहान सैफी (नेशनल सेक्रेटरी, एस.आई.ओ. ऑफ इंडिया),
रियाज़ुल ख़ालिक़ साहब (वाइस प्रेसिडेंट, AIITA महाराष्ट्र),
सय्यद दानिश अली (ज़ोनल प्रेसिडेंट, एस.आई.ओ. वेस्ट ज़ोन),
तलहा एहमद (ज्वाइंट सेक्रेटरी, एस.आई.ओ. वेस्ट ज़ोन), तथा
अरसलान रहमानी (ज्वाइंट सेक्रेटरी, एस.आई.ओ. वेस्ट ज़ोन)

मुख्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें शिक्षा को केवल एक औज़ार नहीं, बल्कि एक अमानत के रूप में देखना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, सलाहियत (काबिलियत) और जिम्मेदारी के महत्व को समझाने पर बल दिया।

समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे: उमै़र नागौरी, आफताब अहमद, असद खान, मन्नान अंसारी, आफाक़, वसीम खान, एहतेशाम नागौरी, जैनुलाबेदीन अली और अताउल्ला।

“हज़रत उस्मान ग़नी रज़ि.अ. अवार्ड” शिक्षा में उत्कृष्टता को सम्मानित करने और प्रतिबद्धता को बढ़ावा देने की एक प्रेरणादायी पहल है, जिसे स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइज़ेशन, उज्जैन हर वर्ष आयोजित करता है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!