SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट

आकाशीय बिजली गिरने से तीन ग्रामीणों व मवेशियों की मौत पर विधायक सेना महेश पटेल ने जताया शोक, दी आर्थिक सहायता

अलीराजपुर – अलीराजपुर ज़िले के चन्द्रशेखर आज़ाद नगर ब्लॉक के ग्राम बरझर, बड़ी करेटी और सेजावाड़ा में शनिवार को तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में दो बैल और एक भैंस की भी मृत्यु हुई।

मृतकों की पहचान करण पिता मुथरा परमार (22), पुजिया पिता द्वितिया परमार (50), निवासी बरझर, एवं साहबाई (40), निवासी बड़ी करेटी के रूप में हुई है। सभी पीड़ित पहाड़ी क्षेत्र में मवेशी चरा रहे थे, तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी।

घटना की सूचना मिलते ही जोबट विधायक श्री सेना महेश पटेल मौके पर पहुँचे और शोक-संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृतकों के परिवारों को विधायक स्वेच्छा निधि से ₹25,000-₹25,000 की तत्काल सहायता राशि प्रदान की एवं राजस्व विभाग को निर्देशित कर ₹4 लाख की शासन से अनुमोदित सहायता शीघ्र दिलवाने का आश्वासन दिया।

विधायक श्री पटेल ने सेजावाड़ा के बदिया सोमला वेट फलियां में पहुँचकर मवेशियों की मृत्यु पर भी शोक प्रकट किया और कहा कि पीड़ित परिवारों को मवेशियों के नुकसान की भरपाई के लिए नियमानुसार मुआवज़ा दिलाया जाएगा।

इस दौरान लईक मोहम्मद शेख़, हरीश भाबर, इरसाद ख़ान, नोपसिंह, रमीला बेन, निलेश भाई सेजावाड़ा,सोनू वर्मा,रमेश भाई, अभय सिंह(बड़ी करेटी) सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!