बड़वाह पुलिस ने विगत दिनों में क्षेत्र में हुई चोरीयो का किया खुलासा
01 आरोपी लखन को मोटर साइकिल चोरी व 03 आरोपी सिरायाराम, अजय एवं अरुण को किया चना चोरी व मोटर साइकिल चोरी के अलग-अलग मामलों में किया गिरफ्तार*
• *आरोपी लखन पर पूर्व से 06 अपराध है पंजीबद्ध, जिसके कब्जे से बड़वाह पुलिस ने 03 मोटरसाइकल कीमती लगभग 90,000/- रुपये को किया जप्त*
• *03 आरोपी सिरायाराम, अजय एवं अरुण के कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकल कीमती लगभग 30,000/- रुपये व 02 क्विंटल डालर चने कीमती लगभग 18,000/- रुपए*
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये थे ।
वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य थाना बड़वाह पर पुलिस टीम ने विगत दिनों में क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओ का खुलासा करने में सफलता हासिल की है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
विगत दिनों में थाना बड़वाह पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोटर साइकल चोरी की घटना करीत करने की सूचने प्राप्त हो रही थी जिसपर थाना बड़वाह पर अपराध पंजीबद्ध कर उन्मे विवेचना जारी थी । क्षेत्र मे चोरी की घटनाओ वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके निर्देशन मे थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक श्री बलराम सिंह राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया व विगत दिनों में क्षेत्र में हुई चोरीयो में अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया ।
गठीत पुलिस टीम के द्वारा उक्त चोरी के मामले में घटनास्थलों का पुनः निरीक्षण किया गया, सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए, आस-पास के सक्रिय चोरी करने वाले संदिग्धों की जानकारी जुटाई गई, मुखबिरों को सक्रिय किया गया व तकनीकी सहायता भी प्राप्त की गई । जिनके आधार पर परिणामस्वरूप पुलिस टीम के द्वारा लखन पिता विक्रमसिंह कुशवाह उम्र 30 साल निवासी ग्राम बावड़िया थाना औद्योगिक क्षैत्र देवास, स्थाई ग्राम गंगापुर भोरई को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने विगत दिनों में रात्रि मे ग्राम बड़दिया से 01 मोटर सायकल, बैंक आफ बड़ोदा के पास से 01 मोटर सायकल एवं जीतमहल गार्डन के बाहर देवास से 01 मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया गया । जिनपर थाना बड़वाह पर अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 249/25 धारा 303(3) बीएनएस, एवं अपराध क्रमांक 24/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध होकर विवेचना में था साथ ही देवास से चोरी गई मोटर साइकल को सिलसिला क्रमांक 01/25 धारा 35(1)(4), 106 बीएनएसS, 303(2) बीएनएस में जप्त कर आरोपी लखन को माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
इसके साथ ही पुलिस टीम के द्वारा अपराध क्रमांक 287/25 धारा 305 बीएनएस चना चोरी की घटना की विवेचना के दौरान चोरी में संलिप्ता मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सियाराम निवासी ग्राम करोदिया थाना मण्डलेश्वर, अजय निवासी बैड़ी मानकर मोहल्ला नांदिया व अरुण निवासी लोहारपुरा बैड़ी ग्राम नांदिया को अभिरक्षा में लेकर बारीकी व मानोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उनके द्वारा भी उक्त चना चोरी व 01 मोटर साइकल चोरी की घटना कारित करना भी स्वीकार किया गया जिसपर थाना बड़वाह पर पूर्व से अपराध क्रमांक 283/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस का पंजीबद्ध होकर विवेचना में लिया गया । पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों के कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकल कीमती लगभग 30,000/- रुपये व 02 क्विंटल डालर चने कीमती लगभग 18,000/- रुपए को जप्त कर आरोपी सियाराम निवासी ग्राम करोदिया थाना मण्डलेश्वर, अजय निवासी बैड़ी मानकर मोहल्ला नांदिया व अरुण निवासी लोहारपुरा बैड़ी ग्राम नांदिया को माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
*गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकार्ड*
1. लखन पिता विक्रमसिंह कुशवाह जाति काछी उम्र 30 साल निवासी ग्राम बावड़िया थाना औद्योगिक क्षैत्र देवास, स्थाई ग्राम गंगापुर भोरई
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1 बड़वाह 608/2019 379 भादवि
2 भवरकुआँ इन्दौर 13/2024 379 भादवि
3 कोतवाली देवास 68/2024 406 भादवि
4 रतलाम जी.आर.पी. 197/2024 379 भादवि
5 सेक्टर 1 पीथमपुर 106/2024 379 भादवि
6 सेक्टर 1 पीथमपुर 409/2024 379 भादवि
2. अरुण पिता पूनमचंद भिलाला उम्र 25 साल निवासी लोहारपुरा बैड़ी ग्राम नांदिया
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1 बड़वाह 162/2021 294, 323, 506, 34 भादवि
*पुलिस टीम*
उक्त की गई कार्यवाही मे एसडीओपी बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक श्री बलराम सिंह राठौर के नेतृत्व में उनि डोंगरसिंह सुलिया, मोहरसिंह बघेल, सउनि अजेश जायसवाल, भगवानसिंह मोरे, प्रआर. सेराज पटेल, आर. नितिन बोरासी, राहुल गुर्जर, महिपाल रावत, दीपक तोमर, अमर कुशवाह, तनिष्क, रवि कुमार यादव, रोहित कुशवाह व अन्य थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा ।
Leave a Reply