धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत कैंप आज से आरंभ हुआ
*शासन के निर्देशानुसार अनुसूचित जन जाति वर्ग के उत्थान हेतु धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह के निर्देशानुसार 15 जुन से 30 जुन तक विभिन्न जनजातीय क्षेत्रों में कैंप आयोजित किए जाना है, जिसके अंतर्गत 7 क्षेत्रों में विशेष कार्य किए जाना है, प्रमुख रूप से प्रत्येक ग्राम में आधार कार्ड कैंप लगाना, जाती प्रमाण पत्रों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराना, जन धन खातों के प्रति जागृति, विभिन्न पेंशन योजनाओं की जानकारी, EKYC अपडेट करना आदि शामिल है*
*इसी योजना के अंतर्गत बड़वाह विकास खंड के तीन क्षेत्रों सुलगाव, लोहारी, लाल्या खेड़ी में आज शिविर आयोजित किए गए*
*शिविरों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों ने सख्त लहजे में कहा कि इस योजना अंतर्गत कोई भी पात्र सदस्य का नाम सर्वे में छूटने ना पाए, अधिकारियों ने कहा है कि जिन 28 ग्रामों में यह कार्य सम्पन्न होना है, वहां अन्य विभागों के सदस्यों के साथ समन्वय करके चाहे गए सात योजनाओं की पूर्ण रिपोर्ट अवश्य प्रेषित करे, ताकि समय सीमा में जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को प्राप्त हो सके*
Leave a Reply