कहीं बारिश से खुशी तो कहीं आकाशी बिजली गिरने से पशुओं की क्षति ,आकाशीय बिजली गिरने से हुई पशुओं की मौत
अमरवाड़ा विधानसभा के ग्राम पंचायत गाडरवाड़ा में तेज हवा आंधी के साथ शनिवार को लगभग 5 से 6 बजे के बीच अचानक भारी गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में 2 गाय और 1 बकरी की मौत हो गई, जबकि कुछ गाय और बकरी घायल हो गए।
*मृतक पशुओं के मालिक*
मृतक गाय और बकरी ग्राम पंचायत गाडरवाड़ा सिमरिया निवासी अरविंद ककोड़िया और घनश्याम डेहरिया की बताई जा रही हैं। सार्वजनिक तौर पर यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है।
*किसानों ने की मुआवजे की मांग*
इस घटना के बाद प्रभावित किसानों ने शासन और प्रशासन से सार्वजनिक तौर पर मुआवजे की गुहार लगाई है। वे चाहते हैं कि उन्हें इस नुकसान के लिए उचित मुआवजा दिया जाए, जिससे वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें।
Leave a Reply