कलेक्‍टर आदित्‍य सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली

नीरज दांगी अशोकनगर

कलेक्‍टर आदित्‍य सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली

अशोकनगर,कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशानुरूप जिले में आमजन को राजस्‍व विभाग अंतर्गत सेवाओं का समय सीमा में लाभ मिलें। इस हेतु राजस्‍व अधिकारी अपने कर्तव्‍यों का भलीभांति निर्वहन करते हुए राजस्‍व सेवाएं प्रदान करें।

बैठक में निर्देशित किया कि राजस्‍व अधिकारी राजस्‍व न्‍यायालयों में कोई भी राजस्‍व प्रकरण लंबित न रहे यह सुनिश्चित करें। उन्‍होंने निर्देश दिए कि समस्‍त न्‍यायालयों में आदेशों का रिकार्ड में अमल करायें। उन्‍होंने निर्देशित किया कि न्‍यायालयों में भूमि आवंटन एवं भू-अर्जन के अमल का प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत करें। किसी कारण से खसरे में अमल नही हुआ है,तो उसका कारण सहित जबाव प्रस्‍तुत करें।उन्होंने नामांतरण ,बटवारा ,सीमांकन के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किये जाने के निर्देश संबंधितों को दिए। साथ ही आरसीएम पोर्टल पर लंबित राजस्‍व प्रकरणों की विस्‍तार से समीक्षा करते निर्देशित किया समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण किया जाए। राजस्‍व विभाग में ल‍ंबित सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायतों में एल 1 स्‍तर पर ही निराकरण किया जाए।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!