असाक्षरों का सर्वे कार्य ग्राम प्रभारी शिक्षक नोडल का हुआ प्रशिक्षण

//निवाड़ी// मनोज निराला

असाक्षरों का सर्वे कार्य ग्राम प्रभारी शिक्षक नोडल का हुआ प्रशिक्षण

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंड स्तर पर संकुल स्तरीय की कार्यशाला प्रशिक्षण सांदीपनि विद्यालय मॉडल पृथ्वीपुर में विकासखंड के नोडल शिक्षक, ग्राम प्रभारी शिक्षक एवं अक्षर साथियों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

विकासखंड पृथ्वीपुर अंतर्गत समस्त स्कूलों से प्रशिक्षण में शिक्षक और अक्षर साथी के द्वारा की गई। विद्यालय के प्राचार्य श्री शिव शंकर श्रीवास्तव केद्वारा अपने उद्बोधन में का कि मैं अपने आप को गौरवशाली महसूस कर रहा हूं कि हमारे विद्यालय में साक्षरता की अलख जगाने वाले इस तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं। जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री राजेश पटेरिया के द्वारा राज शिक्षा केंद्र भोपाल से जारी दिशा निर्देशों एवं सर्वे के बारे में विस्तार से बताया गया। श्री हरीश बाजपेई जिला सह समन्वयक साक्षरता जिला निवाड़ी के द्वारा असाक्षरों का चिन्हांकन उपरांत ऑनलाइन पंजीयन हेतु विस्तार से बताया गया एवं सभी मॉनिटर में कार्यों को निर्देशित किया गया। समस्त गतिविधि एन आई एल पी एप के माध्यम से ऑनलाइन की जानी हैं प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम के बारे में सभी शिक्षकों को अक्षर साथियों को एक-एक बिंदुओं की जानकारी दी गई एवं उनके संस्थाओं की संख्याओं का समाधान किया गया एवं निर्देशित किया गया कि इस तरह का प्रशिक्षण आपको अपने विद्यालय में जाकर समाज शिक्षकों को एवं अक्षर साथियों को देना है सर्वे उपरांत ऑनलाइन दर्ज कर कक्षाओं का संचालन आवश्यक रूप से कराया जाना है अंतर्गत 2011 की जनगणना अनुसार असाक्षर रहे व्यक्तियों का सत्य प्रतिशत सर्वे कार्य कर उन्हें चरण बध्य तरीके से अप्रैल 2022 से अप्रैल मार्च 2027 तक साक्षर करने का हमारा लक्ष्य और हमें शासन की योजना के अनुसार कार्य करते हुए सभी को साक्षर करना है मास्टर ट्रेनर श्री राघवेंद्र मिश्रा श्री मुकेश दुबे श्री अरविंद रावत एवं विभिन्न जन शिक्षा केदो की जन शिक्षक सह समन्वयक साक्षरता के द्वारा को विस्तार से बताया गया है इस अवसर पर श्री राजेश पटेरिया जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री हरीश बाजपेई श्री शिव शंकर श्रीवास्तव श्री शिव शंकर रावत श्री घंनघोरिया श्री भरत सिंह बीआरसी पृथ्वीपुर राघवेंद्र मिश्रा, श्री मुकेश दुबे श्री महेश बिरथरे अरविंद रावत के साथ विकास खंड के समस्त प्रधान अध्यापक जनशिक्षक सह समन्वयक साक्षरता उपस्थित रहे सी एम राइस संस्था के प्राचार्य का सहयोग भरपूर मिला।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!