ग्राम पंचायत बसिया सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं उपयंत्री सहायक यंत्री की मिली भगत से स्टांप डैम में जमकर भ्रष्टाचार
किया भले ही मोहन सरकार भ्रटाचार रोकने के बड़े बड़े दावे कर रही हो लेकिन इन दावों की पोल खोल रही ग्राम पंचायत बसिया दमोह जिले के बटियागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बसिया में बन रहे स्टांप डैम निमार्ण कार्य में चल रहा है जिसकी लगात लगभग 15 लाख रूपये है जिसमें सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं उपयंत्री की मिली भगत से जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है जिसमें स्टांप डैम निमार्ण कार्य में काली डस्ट एव लाल डस्ट बोल्डर का निमार्ण कार्य में उपयोग किया गया है जिसमें गुणवत्ताहीन कार्य किया गया है जिसमें बोल्डर को सीमेंट की छाप में धक दिया है समीर खान उपयंत्री ने घर में बैठकर निमार्ण कार्य का मूल्यांकन किया जब इस संबंध में जनपद पंचायत सीईओ से बात की गई तो उन्होंने कहा सहायक उपयंत्री से जांच करवाते हैं
Leave a Reply