आशा और आशा सहयोगिनी कार्यकर्ता संघ अपनी समस्याओं को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम तपिश पांडे को ज्ञापन दिया

SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट

आशा और आशा सहयोगिनी कार्यकर्ता संघ अपनी समस्याओं को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम तपिश पांडे को ज्ञापन दिया ।

अलीराजपुर – आशा और आशा सहयोगिनी कार्यकर्ता संघ अपनी समस्याओं को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम तपिश पांडे को ज्ञापन दिया ,आशा कार्यकर्ता एवं सुपरवाइज़र बहनों को विगत तीन माह से प्रोत्साहन राशि प्राप्त नहीं हुई है, जिसके कारण उन्हें गंभीर आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह प्रोत्साहन राशि ही उनके एवं उनके परिवार के जीवन-यापन का मुख्य आधार है।

प्रदेश की किसी भी आशा कार्यकर्ता या सुपरवाइज़र को मार्च से मई माह तक की प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है, जिससे उनका मनोबल प्रभावित हो रहा है। यह स्थिति न केवल असमानता को दर्शाती है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में उनके अमूल्य योगदान के प्रति अनदेखी भी प्रतीत होती है।आपसे आग्रह कि कृपया इस विषय को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें, ताकि आशा एवं सुपरवाइज़र बहनों की आर्थिक स्थिति स्थिर हो सके और वे अपने कार्य में पहले की तरह समर्पित बनी रहें।

ज्ञापन में उपस्थित जिले की आशाएं और भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री धनसिंह कनेश, पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष नीतेश अलावा आदि उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!