पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा झाबुआ कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा झाबुआ कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

*लोकेशन:-* झाबुआ

झाबुआ आज दिनांक 26 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा कंट्रोल रूम झाबुआ में एक महत्वपूर्ण अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी), थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों की उपस्थिति रही। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण, तथा पुलिस कार्यप्रणाली में और अधिक दक्षता लाना रहा।

बैठक की शुरुआत जिले में लंबित अपराधों, शिकायतों एवं विभिन्न पोर्टल्स पर दर्ज मामलों की समीक्षा से की गई। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अनसुलझे और लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए, जिससे पेंडेंसी को शीघ्र कम किया जा सके। महिला संबंधी अपराधों के प्रति संवेदनशीलता दर्शाते हुए उन्होंने इन मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये और कहा कि संबंधित मामलों की जांच गंभीरता से की जाए।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिले में लंबित समंस/वारंटों की शीघ्र तामीली, cm हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों, एनसीआरपी पोर्टल एवं सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निराकरण की दिशा में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए। उन्होंने अपहृत बालक/बालिकाओं की शीघ्र बरामदगी, दस्तयाबी एवं संबंधित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए।

अपराधियों की निगरानी व्यवस्था को और मजबूत बनाने हेतु, थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों व बदमाशों पर लगातार नजर रखने और उनकी किसी भी संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर उनके विरुद्ध विधिसम्मत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, जिले में मादक पदार्थों की बिक्री एवं सेवन, अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त, जुआ-सट्टा जैसे असामाजिक कृत्यों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने हेतु भी स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, एसडीओपी थांदला रविन्द्र राठी, डीएसपी गिरीश कुमार जेजुरकर सहित जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों की उपस्थिति रही।

बैठक के समापन पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी अधिकारियों को कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने, आम जनता में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने एवं पुलिस की कार्यप्रणाली को जनहित में और अधिक पारदर्शी एवं संवेदनशील बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!