पेड़ पर रस्सी के फंदे में लटका मिला युवक का शव पिता ने देखा रात से गायब था, सुबह खेत घूमने गए पिता ने दी सूचना
चौरई… ग्राम बंधी गांव वाले हैरान है कि रात से गायब युवक दूसरी रोज खेत के वृक्ष पर फंदे में लटका हुआ मिला , ग्राम बंधी निवासी गोपाल के शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई,
चौरई थाना.. अंतर्गत आने वाले ग्राम पालरी के पास ग्राम बंधी नाम के गांव में सुबह सुबह गोपाल पिता बलिराम नवरेती जिसकी उम्र 38 साल थी, जिसका शव खेत के वृक्ष पर रस्सी पर लटका मिला, मृतक के पिता द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके पश्चात मौके पर पहुंच कर पुलिस जांच पर जुटी एवं कागजी कार्रवाई प्रारंभ की घटना स्थल का जायजा किया चौरई थाना प्रभारी गणपत उईके ने बताया कि मृतक गोपाल नवरेती रात से ही घर से गायब था एवं सुबह सुबह जब पिता खेत पर गए तो वृक्ष में बेटे का शव को लटका मिला पाया जिसके बाद तुरंत सूचना पर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच मौका पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है और मृतक के शव को पीएम के
Leave a Reply