बालाजी धाम कॉलोनी में हुआ चार रॉ हाउस का भूमिपूजन, इंदौर रोड स्थित प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी बालाजी धाम में सोमवार को चार नए रॉ हाउस का भूमिपूजन किया गया

शेख आसिफ खंडवा

बालाजी धाम कॉलोनी में हुआ चार रॉ हाउस का भूमिपूजन, इंदौर रोड स्थित प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी बालाजी धाम में सोमवार को चार नए रॉ हाउस का भूमिपूजन किया गया ।

बालाजी ग्रुप के संस्थापक और समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल ने बताया कि बालाजी धाम कॉलोनी में अब तक करीब 100 मकान बन चुके है, और अब प्रॉपर रहवासी कॉलोनी में आकर्षित हो रहे हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए कॉलोनी में नए रॉ हाउस का निर्माण किया जा रहा है।

सोमवार प्रातः श्रेष्ठ मुहूर्त में वेदपाठी पंडित जी द्वारा वैदिक विधि विधान से इन सभी मकानों का भूमिपूजन करवाया गया।

इस दौरान बालाजी ग्रुप के संस्थापक रितेश गोयल, मुकेश अग्रवाल ‘ ताऊ जी’, इंजीनियर अखिलेश गुप्ता, रोहित सेठी, अशोक कुमार सुखवाल, इंजीनियर सागर वर्मा, राधेश्याम मालवीय, अंकित कुशवाह, गोविंद म्हात्रे, शिवानी पीपल्दे, काजल, शोभना राउत, रक्षा आदि मौजूद रहे ।

मुकेश अग्रवाल ‘ ताऊजी ‘ ने बताया कि बालाजी धाम कॉलोनी में दिनांक 22 मई से 25 मई तक आवास मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसके अंतर्गत बालाजी ग्रुप की किसी भी कॉलोनी में प्लॉट, मकान, बंगला, फ्लैट, दुकान खरीदने वाले ग्राहक को लक्की ड्रा के माध्यम से विशेष पुरस्कार जीतने का मौका रहेगा, साथ ही नकद भुगतान पर रजिस्ट्री मुफ्त की जाएगी।

इंजीनियर अखिलेश गुप्ता ने बताया कि बालाजी धाम कॉलोनी प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी हैं जहां प्रदेश स्तर का क्लब हाउस बना हुआ है, जिसमें कॉन्फ्रेंस हॉल, पूल टेबल, योगा व जुंबा रूम, स्विमिंग पूल, जिम, टेबल टेनिस, जकोजी, स्टीम बाथ, कैरम, शतरंज, बैडमिंटन जैसे गेम जॉन बने हुए हैं, साथ ही वी आई पी लेवल के रूम भी बनाए हुए हैं, अतः सुरक्षित एवं सेहतमंद वातावरण पाने के लिए बालाजी धाम कॉलोनी से बेहतर कॉलोनी कहीं नहीं है। यहां हर उस व्यक्ति को मकान बनाना चाहिए जो अपने बच्चों को सुरक्षित माहौल में बड़ा होता हुआ देखना चाहते हैं ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!