SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
सर्व समाज ने पहलगाम हिंसा में मृतकों को 2 मिनट का मौन व्रत रख कर श्रद्धांजलि दी, एवं आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगा कर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन दिया।
अलीराजपुर(छकतला) – हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई हिंसा ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है। इस दुखद घटना में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए सर्व समाज के लोगों द्वारा एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन ग्राम छकतला में किया गया। यह कार्यक्रम पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाकर छकतला बस स्टेंड पर बखतगढ़ थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर समाप्त हुआ, जिसमें सर्व समाज उपस्थित रहे।श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत में 2 मिनट का मौन व्रत रख कर सभी समाज बंधुओ ने आतंकवाद के खिलाफ़ अपना आक्रोश दिखाया ।
वही दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गई एवं उपस्थित समाज बंधुओ ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान माहौल पूरी तरह से भावुक और गम्भीर था। सर्व समाज जनों ने मिलकर देश में अहिंसा, शांति और सद्भावना के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सर्व समाज मौजूद थे कार्यक्रम में युवाओं बच्चो ने भी श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया। जिससे यह आयोजन सर्व समाज की एकता और संवेदनशीलता का प्रतीक बन गया। समाज के वरिष्ठजनों ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार की हिंसक घटनाएँ न केवल मानवता को चोट पहुँचाती हैं, बल्कि समाज में डर और असुरक्षा का माहौल भी बनाती हैं। ऐसे समय में देशवासियों का दायित्व है कि वे एकजुट होकर शांति और प्रेम का संदेश फैलाएँ। श्रद्धांजलि सभा का समापन सभी उपस्थितजनों द्वारा पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना प्रकट करते हुए और देश में स्थायी शांति की कामना के साथ किया गया।
Leave a Reply