पहलगाम हिंसा में मृतकों को श्रद्धांजलि दी। रायकवार समाज द्वारा मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि

शेख आसिफ खंडवा

पहलगाम हिंसा में मृतकों को श्रद्धांजलि दी। रायकवार समाज द्वारा मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि

खंडवा। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई हिंसा ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है। इस दुखद घटना में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए खंडवा में रायकवार समाज द्वारा एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय पडावा स्थित भेसासुर बाबा मंदिर में आयोजित हुआ, जिसमें समाजबंधु उपस्थित रहे। उक्त जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष अनिल रायकवार ने बताया की श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत में सभी समाज बंधुओ ने मोमबत्ती को सामूहिक रूप से जलाकर आतंकवाद के खिलाफ़ अपना आक्रोश दिखाया । वही दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गई बाद में उपस्थित समाज बंधुओ ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान माहौल पूरी तरह से भावुक और गम्भीर था। रायकवार समाज के मिडिया प्रभारी संजय रायकवार ने बताया कि उपस्थित समाज जनों ने मिलकर देश में अहिंसा, शांति और सद्भावना के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर समाज के अनिल रायकवार, सतीश रायकवार, मनोज रायकवार, राकेश रायकवार, नारायण रायकवार, आदि विशेष रूप से मौजूद थे कार्यक्रम में युवाओं बच्चो ने भी श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया । जिससे यह आयोजन समाज की एकता और संवेदनशीलता का प्रतीक बन गया। समाज के वरिष्ठजनों ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार की हिंसक घटनाएँ न केवल मानवता को चोट पहुँचाती हैं, बल्कि समाज में डर और असुरक्षा का माहौल भी बनाती हैं। ऐसे समय में देशवासियों का दायित्व है कि वे एकजुट होकर शांति और प्रेम का संदेश फैलाएँ। श्रद्धांजलि सभा का समापन सभी उपस्थितजनों द्वारा पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना प्रकट करते हुए और देश में स्थायी शांति की कामना के साथ किया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!